Bageshwar Big Breaking: शनिवार को अतिवृष्टि से उफने गधेरे में इस गांव में मचाई दहशत और अफरा—तफरी, कई नाली कृषि भूमि नाले ने बहाई, मोटर पुल, घराट, नहरें व रास्ते क्षतिग्रस्त

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर जिले के बास्ती गांव में शनिवार को अतिवृष्टि से उस वक्त लोग जबर्दस्त भय के आगोश में आ गए, जब शिखर टॉप…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

क्षति का जायजा लेते उपजिलाधिकारी राकेश चंद तिवारी।

जिले के बास्ती गांव में शनिवार को अतिवृष्टि से उस वक्त लोग जबर्दस्त भय के आगोश में आ गए, जब शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी गांव की तरफ बहने लगा। मंजर देख ग्रामीणों में अफरा—तफरी मच गई। देखते ही देखते लगभग 50 नाली कृषि भूमि उफान पर आए गधेरे से कटकर बह गई। एक सामूहिक घराट भी बह गया है और नहर, रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं। तहसील प्रशासन कांडा गांव रवाना हो गया है।
शनिवार की सुबह लगभग दो बजे काडा तहसील के बास्ती गांव में अतिवृष्टि हुई है। जिससे स्थानीय गधेरा उफन गया और भूस्खलन होने से मलबा, खड़े पेड़, बोल्डर आदि गांव की तरफ बहने लगे। भारी-भरकम आवाजें सुनकर गांव के लोग जाग गए। ग्राम प्रधान केदान महर ने बताया कि शिखर टॉप से भारी मात्रा में पानी नीचे की तरफ बहने लगा और झमाझम बारिश होने से लोग दहशत में आ गए। उन्होंने कहा कि पानी स्थानीय गधेरे के माध्यम से खेतों तक पहुंच गया। जिससे दान सिंह, मोहन सिह, पान सिह, जोगा सिंह, हीरा सिंह, रमेश सिंह, बबलू मेहरा आदि के खेत बह गए हैं। गांव का सामूहिक घराट भी आपदा की भेंट चढ़ गया है। ग्राम प्रधान ने घटना की तत्काल सूचना कांडा तहसील को दी। उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया कि टीम गांव के लिए रवाना हो गई है। जन और पशुहानि की सूचना नहीं है। एक मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि नुकसान का जायजा लिया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *