अल्मोड़ाः रानीधारा क्षेत्र की पीड़ा लेकर डीएम दरबार पहुंचे लोग

👉 सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में दल ने वार्ता की, ज्ञापन सौंपा सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा पालिका क्षेत्रांतर्गत रानीधारा क्षेत्र में पेयजल स्रोत…

रानीधारा क्षेत्र की पीड़ा लेकर डीएम दरबार पहुंचे लोग

👉 सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला के नेतृत्व में दल ने वार्ता की, ज्ञापन सौंपा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः अल्मोड़ा पालिका क्षेत्रांतर्गत रानीधारा क्षेत्र में पेयजल स्रोत नौलों में मलबा पटने, सीवर लाइन निर्माण में लापरवाही, रास्तों के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली छात्र-छात्राओं व आम लोगों को हो रही परेशानियों पर सामाजिक कार्यकर्ता विनय किरौला समेत कई युवाओं ने आक्रोश व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ये हालात बरसात में आपदा को आमंत्रित कर सकते हैं। इन्हीं हालातों को लेकर विनय किरौला के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात की और वार्ता करते हुए उन्हें ज्ञापन सौंपा। जिसमें अविलंब समस्याओं का समाधान करने की पुरजोर मांग की गई है।

उन्होंने जिलाधिकारी (DM Almora) को बताया है कि रानीधारा क्षेत्र में पेयजल के प्राकृतिक स्रोत हैं। जिनका इस्तेमाल मोहल्लेवासी पेयजल के रुप में करते हैं, लेकिन इन स्रोतों में चारों ओर से मलबा जमा हो रहा है, जिससे जल दूषित हो रहा है और बरसात में नौलों को खतरा पैदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मोहल्लेवासी पहले कई बार श्रमदान कर मलबा हटा चुके हैं, लेकिन अनदेखी के चलते फिर वहीं स्थिति बन रही है। हालत ये है कि लोगों को नौले में आने-जाने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

विनय किरौला ने बताया कि रानीधारा में करीब 3-4 महीनों से सीवर लाइन का काम चल रहा है, लेकिन बरसात पहले चैंबर निर्माण नहीं हुआ। अब बरसात में लाइन चोक होने से बरसात में परेशानियां पैदा हो गई हैं। सीवर लाइन के ऊपर आम रास्तों में स्कूली बच्चों व क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं सीवर लाइन से खुदी मिट्टी का निस्तारण नहीं होने से बरसात में कीचड़ फैल रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी है और बारिश में रास्ते का पूरा पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। उन्होंने कहा कि इन हालातों से क्षेत्र के लोग दुश्वारियां झेल रहे हैं, लेकिन इसकी कोई सुध नहीं ले रहा।

उन्होंने डीएम (DM Almora Vineet Tomar) से तत्काल उक्त समस्याओं का समाधान करवाने का अनुरोध किया। विनय किरौला ने बताया कि डीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि जल्द ही उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम से निरीक्षण करवाया जाएगा और समस्याओं का हल निकाला जाएगा। ज्ञापन देने वालों में विनय किरौला के साथ कमला दरमवाल, हसीं रावत, कमला रावत, मोहन लाल टम्टा, यगवती डोगरा, जानकी बिष्ट, उमा अल्मिया, देवकी बिष्ट, पंकज रौतेला, गोविंद बिष्ट, मयंक पंत, निरंजन पांडे, गिरीश तिवारी आदि लोग शामिल रहे।

Uttarakhand : आयुर्वेद विवि के वित्त नियंत्रक अमित जैन सस्पेंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *