सीएनई रिपोर्टर
उत्तराखंड में फैल रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान भी देखा जा रहा है कि बहुत से लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं।
अकसर बाजार व अन्य सार्वजनिक स्थलों में आज भी कई लोग बगैर मास्क अथवा नाक—मुंह को पूर ढकने के बजाए मुंह के नीचे लटकाये घूमते दिखाई दे रहे हैं। यदि कोई इस तरह से मास्क पहने रहता है उससे न तो वह स्वयं को किसी संक्रमण से बचा सकता है, बल्कि अन्य के लिए वह व्यक्ति खतरा है।
इन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार ने सभी थाना प्रभारियों व अधीनस्तों को निर्देशित किय है कि यदि किसी व्यक्ति ने सही तरीके से मास्क नहीं पहना है और मास्क नाक व मुंह के नीचे या गले में लटका रखा है, तो उस पर मास्क न पहनने के बराबर ही जुर्माना किया जाए।
ऐसे व्यक्ति पर प्रथम बार उल्लंघन में 500, दूसरी बार 700 और उसके बाद 1000 रूपए जुर्माना की कार्यवाही अमल में लायी जाए। समझा जा रहा है कि अब पुलिस ऐसे व्यक्तियों पर भी उसी समान कार्रवाई अमल में लायेगी, जो बगैर मास्क घूम रहे लोगों पर की जाती है।
Breaking : अल्मोड़ा में आज शनिवार को मिले 127 नए संक्रमित
Delhi में अचानक रोक दिया गया 18 प्लस का टीकारण, बोले केजरीवाल खत्म हो गई केंद्र से भेजी डोज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈