सीएनई रिपोर्टर
थॉमस कप जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम में शामिल लक्ष्य सेन कल अपने गृह क्षेत्र अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं, जहां उनके स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है।
उल्लेखनीय है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी विजेता टीम को दिल्ली में सम्मानित किया जा रहा है। ज्ञात रहे कि लक्ष्य ने दो माह पूर्व प्रतिष्ठित ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन प्रतियोगिता में 21 वर्ष बाद किसी भारतीय के फ़ाइनल में भी स्थान बनाने का गौरव प्राप्त किया था। लक्ष्य अपने पिता व कोच डीके सेन व माता निर्मला धीरेन सेन के साथ गृह नगर अल्मोड़ा पहुंचेंगे। अल्मोड़ा में लक्ष्य व उनके कोच व पिता डीके सेन के स्वागत की जोरदार तैयारी चल रही है। बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा ने स्वागत की तैयारियों हेतु आज सुबह एक बैठक हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में की। कल रविवार सायं 5 बजे लक्ष्य व उनके पिता व कोच डीके सेन को कर्बला से जलूस की शक्ल में होटल शिखर में लाया जाएगा। जहां सांय 6 बजे से होटल शिखर के सभागार में स्वागत समारोह आयोजित होगा।
बैडमिंटन संघ ने अल्मोड़ा के सभी सम्मानित नागरिकों, खेल प्रेमिओं व खिलाड़ियों से निवेदन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में अल्मोड़ा, प्रदेश व देश के सुपर स्टार के स्वागत हेतु अपनी उपस्थिति दर्ज करें। उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि प्रधानमंत्री को अल्मोड़ा की बाल मिठाई भी भेजी गई है। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व खेल मंत्री रेखा आर्या भी उन्हें 24 मई को राजधानी देहरादून में सम्मानित करेंगे।। देहरादून में भी भी उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ द्वारा अध्यक्ष डॉ. अलकनंदा अशोक के नेतृत्व में लक्ष्य सेन व उनके कोच व पिता डीके सेन के स्वागत की तैयारी चल रही है।