अल्मोड़ा : बाजारों में छाए रही फायर ब्रिगेड व पालिका की संयुक्त टीम, जगह—जगह सेनेटाइजेशन का कार्य

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ातिथि : 13 सितंबर, 2020वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर नगर क्षेत्र में अग्निशमन की टीम ने सेनेटाइज का कार्य किया। जिसमें…

सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
तिथि : 13 सितंबर, 2020

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देश पर नगर क्षेत्र में अग्निशमन की टीम ने सेनेटाइज का कार्य किया। जिसमें पालिका की टीम का भी भरपूर सहयोग रहा। बाजार—बाजार में मिनी वाटर टैंक से सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया।
अग्निशमन अधिकारी उमेश चंद्र परगाई के नेतृत्व में फायर यूनिट अल्मोड़ा व नगरपालिका अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने वाटर टेंडर से नगर अल्मोड़ा के पल्टन बाजार, थाना बाजार, जौहरी बाजार, कारखाना बाजार, चौक बाजार, लाला बाजार, मिलन चौक व एलआर साह रोड में सनेटाइजेशन किया गया। कोविड—19 के संक्रमण को देखते हुए यह एहतियात बरती जा रही है। इसमें सोडियम हाइपो क्लोराइड का छिड़काव कर सेनेटाइज किया गया। इस टीम में एलएफएम राजकुवर सिंह राणा, चालक मुकेश सिंह पथनी, एफएम अनिल चन्द्र, देवेन्द्र गिरी तथा पालिका से एसआइ लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार व राजेन्द्र, दीपक, सतीश, सुरेश केशरी व राजेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *