इस दफा पिथौरागढ़ में होगा राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन

👉 तैयारी बैठक में नवंबर प्रथम सप्ताह में आयोजन का निर्णय👉 03 दिवसीय सम्मेलन के लिए सौंपे अलग—अलग दायित्व सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़: इस दफा 15वां…

इस दफा पिथौरागढ़ में होगा राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन

👉 तैयारी बैठक में नवंबर प्रथम सप्ताह में आयोजन का निर्णय
👉 03 दिवसीय सम्मेलन के लिए सौंपे अलग—अलग दायित्व

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़: इस दफा 15वां राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन पिथौरागढ़ में आयोजित होगा। इसके लिए 4, 5 व 6 नवंबर 2023 की तिथियां तय कर दी हैं। कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी अल्मोड़ा के बैनर तले होने वाले इस तीन दिवसीय सम्मेलन के आयोजन के लिए संरक्षक व संयोजक मंडल ​गठित कर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।

दरअसल, इस संबंध में गत गुरुवार को नगर पालिका सभागार पिथौरागढ़ में कुमाऊंनी भाषा से जुड़े साहित्यकारों एवं भाषा प्रेमियों की अहम् बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डा. अशोक पंत ने कहा कि कुमाऊंनी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने के लिए संगठित प्रयासों की जरूरत है। कुमाऊंनी पत्रिका ‘पहरू’ के संपादक डा. हयात सिंह रावत ने कहा कि हमें आज के दौर में बच्चों व युवाओं को कुमाऊंनी में बोलने के लिए प्रेरित करना होगा। तभी मुहिम आगे बढ़ेगी और अपनी भाषा व संस्कृति का संरक्षण हो सकेगा। पालिकाध्यक्ष राजेंद्र रावत ने भरोसा दिलाया कि सम्मेलन को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

बैठक में मंत्रणा के बाद सर्वसम्मति से 15वें राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन को पिथौरागढ़ में आयोजित करने का निर्णय लेते हुए इसके लिए 4, 5 एवं 6 नवंबर, 2023 की तिथियां तय की गई। यह सम्मेलन कुमाऊंनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति कसारदेवी, अल्मोड़ा के तत्वावधान में आयोजित होगा। जिसमें देश के विभिन्न प्रांतों से कुमाऊंनी भाषा से जुड़े साहित्यकार एवं भाषा प्रेमी हिस्सा लेंगे। सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए आम राय से संरक्षक मंडल गठित किया गया। जिसमें पहरु के संपादक डा. हयात सिंह रावत, डा. तारा सिंह एवं भुवन जोशी को शामिल किया गया है जबकि इनके अलावा डा. अशोक पंत को संयोजक, डा. दीप चौधरी को सह संयोजक, गोविंद सिंह बिष्ट को कोषाध्यक्ष, डा. पीतांबर अवस्थी एवं प्रमिला बोरा को सह कोषाध्यक्ष, जनार्दन उप्रेती ‘जन्नू दा’ को सचिव, डा. किशोर पंत को सह सचिव, नीरज चंद्र जोशी को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनके अलावा मोहन जोशी, राजीव जोशी, दिनेश भट्ट, आशा सौन को पंजीकरण प्रभारी, मथुरादत्त चौसाली को भोजन जलपान प्रभारी चुना गया जबकि​ महेश पुनेठा, चिंतामणि जोशी, डा. सरस्वती कोहली, मोहन जोशी एवं राजीव जोशी कार्यक्रम निर्धारण समिति में शामिल किया गया है। बैठक में डा. आनंदी जोशी, जयमाला देवलाल, प्रकाश पुनेठा, गजेंद्र बोहरा, लाल सिंह रावत, मदन सन्याल आदि कई लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *