HomeUttarakhandAlmoraAlmora Special: पालिका के साथ ही जिला पंचायत व पंचायती राज विभाग...

Almora Special: पालिका के साथ ही जिला पंचायत व पंचायती राज विभाग भी करेंगे सफाई

—तीनों महकमों को सौंपी अलग—अलग जिम्मेदारियां
—नगर के साथ राजमार्ग व पर्यटन स्थल होंगे स्वच्छ

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

जिले में सभी राज्यीय व राष्ट्रीय राजमार्गों में विशेष सफाई अभियान चलेगा। ऐसे फरमान जिलाधिकारी वंदना ने आज नगर निकाय, पंचायती राज व जिला पंचायत की बैठक में जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि पर्यावरणीय दृष्टि से जनपद को स्वच्छ बनाने के संबंध में चर्चा करते हुए निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र के साथ ही राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे तथा पर्यटन स्थलों को साफ एवं स्वच्छ बनाने की कार्ययोजना तैयार की जाए।

डीएम ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक जिले के राजकीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे एक वृहद सफाई अभियान चलाते हुए एकत्रित कूड़े को नगर निकाय क्षेत्रान्तर्गत बने ट्रंचिंग ग्राउण्ड में डाला जाए। यह निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को दिये। उन्होंने कहा कि इस अभियान के प्रतिदिन की सूचना मय फोटो उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी अप्रैल माह से जिले के नगरपालिका क्षेत्र में नगर निकाय, राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजमार्गों में पंचायती राज विभाग तथा जिले के समस्त पर्यटन स्थलों पर नियमित स्वच्छता अभियान का कार्य जिला पंचायत करेगा। इसके लिए आगामी 10 दिनों में स्वच्छता समितियों का गठन कर लेने के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने पूर्व में ग्राम पंचायतों में गठित स्वच्छता समितियों को सक्रिय किया जाय। उन्होंने हिदायत दी कि कहीं कूड़े के ढेर नहीं दिखने चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम स्वच्छता समिति को जो धनराशि अवमुक्त करायी गयी है उसका पूर्णरूप से सदुपयोग हो। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने कहा कि राज्यीय एवं राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे स्थित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामियों को स्वच्छता अभियान की जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया जाए। सभी स्थानों में सूखा एवं गीला कूड़ा डालने के लिए कूड़ेदान की व्यवस्था करायी जाय तथा एकत्रित कूड़े को निर्धारित समय सीमा में ट्रंचिंग ग्राउण्ड में डाला जाय। इस बैठक में नगरपालिका, पंचायती राज एवं जिला पंचायत के अधिकारी उपस्थित रहे।

GATE Exam : मोहित पंवार ने किया गौरवान्वित, GATE की GE परीक्षा में पहला स्थान

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments