अल्मोड़ा न्यूज : सड़क पर गिरा चीड़ का विशाल पेड़, यातायात बाधित, बिजली की लाइन क्षतिग्रस्त, पढ़िये पूरी ख़बर….

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा नगर के विभिन्न सड़क मार्गों के किनारों पर एक ओर झुक रहे कमजोर पड़ रहे चीड़ के पेड़ खतरे का स​बब बने…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

नगर के विभिन्न सड़क मार्गों के किनारों पर एक ओर झुक रहे कमजोर पड़ रहे चीड़ के पेड़ खतरे का स​बब बने हुए हैं। आज यहां लक्ष्मेश्वर बाईपास के पास सड़क मार्ग पर अचानक विशालकाय पेड़ भरभरा कर गिर गया। संयोग से जिस वक्त पेड़ गिरा तब कोई इसकी चपेट में नही आया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। हालांकि पेड़ के गिरने से विद्युत लाइन टूट गई और पूरा इलाके में बत्ती गुल हो गई। साथ ही सड़क में दोनों ओर से यातायात भी बाधित हेा गया। मामले की सूचना वार्ड के सभासद अमित साह (मोनू) ने पुलिस और प्रशासन को दी। जिस पर फायर ब्रिगेड और विद्यु कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और पुलिस एवं फायर कर्मियों ने इस पेड़ को मार्ग से हटाया। तब कही जाकर यातायात सुचारू हो पाया। यह पेड़ लक्ष्मेश्वर बाईपास के आगे किशन सिंह मेहता के निवास के निकट गिरा था। प्रशासन, पुलिस व फायर कर्मियों की टीम में मनोहर सिंह, संदीप सिंह, विद्युत विभाग के एसडीओ संतोष अग्रवाल, जेई हरि शंकर बिनवाल, फायर ब्रिगेड इंचार्ज उमेश परगाई, प्रकाश पांडेय शामिल थे। वहीं स्थानीय लोगों में सभासद अमित साह ‘मोनू’, सोनू बिष्ट, पीयूष पांडेय, अतुल पांडेय, नवीन जोशी आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *