हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्रशासनिक भवन के द्वितीय चरण का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय का कैंपस देहरादून के डोईवाला में भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के सिर से घांस का बोझ कम करने के लिए जल्द प्रदेश में मुख्यमंत्री घस्यारी कल्याण योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिलाओं को पैतृक संपत्ति में सहखातेदार बनाना बहुत ही सकारात्मक कदम है। आने वाले समय में इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे और पूरे देश के लिए भी यह क्रांतिकारी निर्णय होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जुलाई को प्रदेश में व्यापक स्तर पर हरेला पर्व मनाया जाएगा। इसमें मात्र 1 घंटे में पूरे प्रदेश में वृक्षारोपण किया जाएगा और यह अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।
हल्द्वानी न्यूज : इस बार हरेला पर एक घंटे में पेड़ लगाकर बनाएंगे नया रिकार्ड : सीएम
हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी के प्रशासनिक भवन के द्वितीय चरण का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि विश्वविद्यालय का कैंपस देहरादून के…