बागेश्वर न्यूज: ऊर्जा प्रदेश का ये हाल, कई दिनों बसकूना गांव में है अंधकार

बागेश्वर। जिला प्रशासन आपदा को लेकर कितना गंभीर है, ये कपकोट के बसकूना गांव को देखकर पता चलता है। यहां पर पिछले 15 दिनों से…

बागेश्वर। जिला प्रशासन आपदा को लेकर कितना गंभीर है, ये कपकोट के बसकूना गांव को देखकर पता चलता है। यहां पर पिछले 15 दिनों से विद्युत आपूर्ती बाधित है। पैदल रास्ते भारी बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं। जनप्रतिनिधि गांव का दौरा कर आश्वासन देकर जा चुके हैं। ग्राम प्रधान बसकूना चंपा देवी का कहना है कि तीन जुलाई को भारी बारिश के कारण विद्युत पोल बह गए। जिस पर पूरा गांव पिछले 15 दिनों से अंधेरे में डूबा है। गांव में 300 लोग रहते हैं,सभी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा,कोरोना काल में गांव के अधिकांश लोग सदस्य बाहर हैं, फोन से कुशल क्षेम मिल जाती थी अब वो भी स्विच ऑफ पड़े हैं। बच्चे आज कल घर में व्हाट्सप्प से थोड़ा बहुत स्कूल का काम कर रहे थे वे भी अब चौपट है। पहाड़ों का गांव है रात में लाईट न होने के चलते जानवरों का भय अलग से बना रहता है। ग्राम प्रधान बसकूना ने कहा कि पिछले काफी दिन इधर उधर शिकायत करने में ही निकल गए ।

विद्युत विभाग को भी कई बार सूचना दी जा चुकी है। हर ओर से आश्वासन के सिवा कुछ नहीं हो रहा है। बस इसके उपरांत भी हमारा गांव आज भी अंधेरे में डूबा है। प्रधान बसकूना ने आगे बताया कि गांव के पैदल मार्गों को भी चौमासे की बारिश से काफी क्षति पहुंची है, राहगीरों का पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं दूसरी ओर बसकूना के ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी को पत्र लिख क्षेत्र की समस्याओं के बारे में अवगत कराकर जल्द ही इनसे निजात दिलाने की मांग की है।
अधिशासी अभियंता विद्युत भास्कर पाण्डेय बागेश्वर का कहना है कि विभाग युद्धस्तर पर बसकूना गांव में विद्युत बहाली का काम कर रहा है,विद्युत पोल उस क्षेत्र में पहुंच गए है। काम पूरा होते ही जल्द विद्युत आपूर्ती सुचारु कर दी जाएगी।
बसकूना के ग्रामीण कब अंधकार मुक्त होंगे, ये तो ऊर्जा विभाग ही तय करेगा। फिलहाल मिल रही जानकारी के अनुसार बसकूना गांव में विभाग ने काम शुरू कर दिया है फिर भी विद्युत सुचारु होने में 4 से 5 दिन का समय लगना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *