बिग ब्रेकिंग, बागेश्वर : बुजुर्ग ने सरयू में लगाई छलांग, मौत

➡️ आरोप : लोगों ने किया बचाने का प्रयास, नहीं पहुंची एंबुलेंस सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर एक बुजुर्ग ने समण मंदिर के समीप सरयू नदी में…

➡️ आरोप : लोगों ने किया बचाने का प्रयास, नहीं पहुंची एंबुलेंस

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर

एक बुजुर्ग ने समण मंदिर के समीप सरयू नदी में छलांग लगा दी। उन्हें बचाने के लिए स्थानीय लोग नदी में कूद गए। नदी से उन्हें बाहर निकाला गया। आरोप है कि एंबुलेंस नहीं आने पर बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रख दिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त में जुटी है।

मंगलवार को लगभग साढ़े चार बजे बिलौनासेरा के समण ग्वल मंदिर के समीप एक बुजुर्ग ने सरयू नदी में छलांग लगा दी। वह डूबने लगे और आसपास के लोग वहां खड़े थे। स्थानीय निवासी जगदीश प्रसाद और बालकृष्ण बुजुर्ग को बचाने के लिए नदी में कूद गए। उन्हें बाहर निकाला और 108 एंबुलेंस को फोन किया। आरोप है कि एंबुलेंस नहीं आने पर बुजुर्ग ने तड़फ-तडफ कर दम तोड़ दिया। समाजसेवी बालम ने कहा कि उन्हें बचाने का पूरा प्रयास किया गया। लेकिन उनका प्रयास नाकाम रहा। पानी से बाहर निकाले के बाद उसकी सांसें चल रही थी। एंबुलेंस समय पर आ जाती तो उन्हें बचाया जा सकता था। इधर, कोतवाल जगदीश ढकरियाल ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। अभी शिनाख्त नहीं हुई है। उसे मोर्चरी में रख दिया गया है। पोस्टमार्टम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *