अल्मोड़ा: पुलिस ने बरामद की डेढ़ लाख से अधिक की अवैध शराब, वाहन सीज, आरोपी गिरफ्तार

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा के चैकस इंतजामों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोग पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं।…

अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा के चैकस इंतजामों से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त लोग पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में पुलिस ने लमगड़ा क्षेत्र में एक लाख पैंसठ हजार से अधिक कीमत की अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता पाई है। यह शराब अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया है जबकि वाहन सीज हो चुका है।
शनिवार सुबह लमगड़ा पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली, तो लमगड़ा पुलिस टीम ने जैंती से आगे एक पंचर की दुकान के पास पिकप संख्या यूके-04-सीबी-5624 को रोका और वाहन में सवार नवीन चन्द्र छिमवाल पुत्र गोपाल दत्त छिमवाल निवासी वार्ड नंबर-6, कालाढूंगी, जिला नैनीताल के कब्जे से 20 पेटी 8 पीएम मार्का ह्वीस्की, 05 पेटी मैक्ड्वाल व्हिस्की मिली। जो कुल-25 पेटी अंग्रेजी शराब थी। इसकी कीमत एक लाख पैंसठ हजार छः सौ रूपये आंकी गई है। पुलिस ने मदिरा जब्त करते हुए आरोपी नवीन चंद्र छिमवाल को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनिल सिंह बिष्ट ने बताया कि लमगड़ा थाने में आरोपी के खिलाफ धारा-60/72 आबकारी अधिनियम, 51 बी आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और अब आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी सीज कर लिया है। पुलिस टीम में चैकी प्रभारी उप निरीक्षक गौरव जोशी, कानि0 शादाब खान, का0 विनोद डसीला, का0 मनोज कोहली आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *