नई दिल्ली। कोरोना महामारी की दूसरी लहर जहां देश भर में कोहराम मचा रखा है, वहीं अब इसकी तीसरी लहर भी आने की चेतावनी जारी हो चुकी है। यह कब आयेगी, इसके बारे में वैज्ञानिक निश्चित रूप से नही बता रहे, लेकिन इतना कन्फर्म कर रहे हैं यह आकर रहेगी।
केंद्र सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार के विजयराघवन ने आज बुधवार को बकायदा प्रेसवार्ता करके यह जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि हमें आने वाली लहरों के लिए तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने वायरस के नए वेरिएंट्स के बारे में भी बात की। विजयराघवन ने कहा कि जिस तरह तेजी से वायरस का प्रसार हो रहा है कोरोना महामारी की तीसरी लहर आनी तय है, लेकिन यह साफ नहीं है कि यह तीसरी लहर कब और किस स्तर की होगी। उन्होंने कहा कि हमें बीमारी की नई लहरों के लिए तैयारी करनी चाहिए।
विजयराघवन ने कहा कि कोरोना वायरस के विभिन्न वेरिएंट मूल स्ट्रेन की तरह की फैलते हैं। ये किसी अन्य तरीके से फैल नहीं सकते। वायरस के मूल स्ट्रेन की तरह यह मनुष्यों को इस तरह संक्रमित करता है कि यह शरीर में प्रवेश करते समय और अधिक संक्रामक हो जाता है और अपने और अधिक प्रतिरूप बनाता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं।
नए वेरिएंट भारत के साथ पूरी दुनिया में सामने आएंगे लेकिन ऐसे वेरिएंट ज्यादा होंगे जो अधिक संक्रामक होंगे। उन्होंने कहा कि भारत और पूरी दुनिया के वैज्ञानिक इस प्रकार के वेरिएंट्स का पूर्वानुमान लगाने और उनके खिलाफ काम करने के लिए चेतावनी और संशोधित टूल विकसित करके तेजी से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह एक गहन शोध का प्रोग्राम है जो भारत और अन्य देशों में चल रहा है। उन्होंने भारत सरकार से अपनी तैयारी जारी रखने की अपील की है।
Almora Breaking : माला गांव मिले दर्जन भर संक्रमित, Micro Containment Zone घेाषित, यह हैं आदेश…..
उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, आज मिले 7 हजार 783 नए संक्रमित, 24 घंटों में 127 की गई जान
UP Breaking : एटा के एएसपी का होम आइसोलेशन में निधन, पंचायत चुनाव के बाद हो गये थे संक्रमित
Breaking News : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, तीन लोगों ने बेस अस्पताल में तोड़ा दम