AlmoraUttarakhand
अल्मोड़ा: पुलिस कांस्टेबल का निधन, शोक की लहर

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अल्मोड़ा पुलिस परिवार से एक दु:खद खबर सामने आई है। रानीखेत कोतवाली अंतर्गत चौकी ताड़ीखेत में तैनात वर्ष 2002 बैच के कांस्टेबल यशपाल आर्य का असामयिक निधन हो गया है। लीवर इंफेक्शन के चलते उनका बरेली के एक अस्पताल में उपचार चल रहा था और उपचार के दौरान उन्होंने आज दोपहर दम तोड़ दिया।
इस दु:खद खबर की भनक लगते ही अल्मोड़ा पुलिस परिवार में शोक की लहर छा गई। पुलिस परिवार ने इसे बड़ी क्षति बताया।पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और गहरी शोक संवेदना में कहा है कि पुलिस महकमे में स्व. यशपाल आर्या के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। ईश्वर से प्रार्थना की गई कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे और शोक संतप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।