बागेश्वर: रेडक्रॉस ने बीमार को उपलब्ध कराया ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वररेडक्रॉस सोसायटी ने छाती गांव निवासी एक मरीज को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया है। अस्तपाल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
रेडक्रॉस सोसायटी ने छाती गांव निवासी एक मरीज को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उपलब्ध कराया है। अस्तपाल से डिस्चार्ज होने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें ऑक्सीजन सपोट पर देखरेख के निर्देश दिए थे।

छाती गांव की कलावती देवी पत्नी त्रिलोचन चन्द्र लम्बे समय से बीमार थी। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उन्हें घर पर ऑक्सीजन सपोर्ट पर देख रेख के निर्देश के साथ डिस्चार्ज कर दिया गया था। परिवार लंबे समय तक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था करने मे असमर्थ था। उनके पुत्र हेम चंद्र ने अपनी समस्या रेडक्रॉस के सामने रखी। सोसायटी के जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा ने रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सहयोग का आश्वासन दिया। बुध्वार को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर उनके पुत्र हेम को रेडक्रॉस सदस्य मोहिऊद्दीन अहमद व मोहम्मद नाजिम ने दिया।

सोसाइटी विगत दो माह में ही पांच लोगों को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर की सुविधा उपलब्ध करा चुका है। सोसाइटी का कहना है कि वह मानवता की सेवा हेतु समर्पित हैं। किसी भी व्यक्ति को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर तथा एंबुलेंस आदि की आवश्यकता हो तो वह सोसाइटी से संपर्क कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *