सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नशे के धंधेबाजों पर लगाम कसने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। आए दिन इस धंधे में लिप्त अपराधी पुलिस गिरफ्त में आ रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर पुलिस ने दो लाख रुपये की चरस के साथ दो लोगों को दबोचा है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने एक हजार रुपये का नगद इनाम देने की घोषणा की है। दोनों को जेल भेज दिया है।
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी कपकोट के निर्देशन में थानाध्यक्ष कपकोट प्रताप सिंह नगरकोटी मय पुलिस टीम के थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसी दौरान पुलिस को फुलवाड़ी के पास खड़े 02 व्यक्ति संदिग्ध प्रतीत हुए, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस की तत्परता से वह भागने में सफल नहीं हो सके। पुलिस ने उनसे पूछताछ की और तलाशी ली। ये आरोपी बलवन्त सिंह पुत्र चन्दन सिंह, निवासी ग्राम-बैछम, थाना-कपकोट, हाल निवास- धनोरा, पोस्ट-भैसिया ज्वालापुर, थाना-बिलासपुर, जिला-रामपुर उत्तर प्रदेश तथा महिपाल सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी-दोबाड़, पोस्ट-कर्मी, थाना- कपकोट, बागेश्वर हैं। चेकिंग में बलवन्त सिंह के कब्जे से 1.073 किलोग्राम अवैध चरस और महिपाल सिंह के कब्जे से 1.023 किलोग्राम अवैध चरस बरामद हुई। दोनों से कुल 2.096 किलोग्राम चरस बरामद हुई। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 2,00,900 रूपये आंकी गई है।
पुलिस टीम ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और थाना कपकोट में दोनों के खिलाफ धारा-8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया। दोनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। इधर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को 1000 रूपये नगद पुरस्कार से पुरूस्कृत करने की घोषणा की है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष के साथ आरक्षी वीरेंद्र गैड़ा, भगत राम व विजय शामिल रहे।