स्वागत की तैयारी: शटलर लक्ष्य सेन का गृहनगर अल्मोड़ा में होगा भव्य अभिनंदन, बैडमिंटन संघ का निर्णय

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप—2021 (स्पेन) में अब तक के सबसे युवा भारतीय पदक विजेता शटलर बनने का इतिहास रचने वाले एवं अल्मोड़ा—उत्तराखंड समेत देश…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप—2021 (स्पेन) में अब तक के सबसे युवा भारतीय पदक विजेता शटलर बनने का इतिहास रचने वाले एवं अल्मोड़ा—उत्तराखंड समेत देश के गौरव लक्ष्य सेन अपने गृहनगर अल्मोड़ा पहुंच रहे हैं। उनके यहां पहुंचने पर 28 दिसंबर, 2021 को जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा द्वारा भव्य स्वागत की तैयारी की जा रही है। संघ ने आज यहां हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम में बैठक कर लक्ष्य के यहां पहुंचने पर भव्य स्वागत करने का निर्णय लिया।

संघ द्वारा 28 दिसंबर को अपराह्न 4 बजे यहां रॉयल बैंकट हॉल, होटल शिखर अल्मोड़ा में लक्ष्य का अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में जिला क्रीड़ा अधिकारी सीएल वर्मा, कोषाध्यक्ष राम अवतार, जिला बैडमिंटन संघ अल्मोड़ा के अध्यक्ष प्रशांत जोशी, उपाध्यक्ष प्रशासनिक गोकुल सिंह मेहता, उपाध्यक्ष राकेश जायसवाल, सचिव डॉ संतोष  बिष्ट, कोषाध्यक्ष नन्दन रावत, समन्वयक विजय प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी डीके जोशी, सुरेश कर्नाटक, जगमोहन सिंह फर्त्याल, इंस्पेक्टर योगेश उपाध्याय, डा. अखिलेश, डा. नन्दन बिष्ट, डा. मनीष पंत, आईडीबीआई बैंक प्रबंधक विनीत गिरि, सुरेन भंडारी, डा. मुकेश सामंत, प्रतीक मेहरा, डॉ. दीपक पंत, अमरनाथ सिंह रजवार, हरीश अधिकारी, विनोद जोशी, साज सिंह, अरविन्द जोशी उपस्थित थे। बैठक का संचालन डा. संतोष बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *