Bageshwar News: मंडलसेरा में खुला कुमाऊंनी पुस्तकालय, राष्ट्रीय कुमाऊंनी सम्मेलन में भाषा विकास पर खासा जोर

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरयह चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन के दूसरे रोज रविवार को देविका लघु वाटिका मंडलसेरा में कुमाऊंनी पुस्तकालय का शुभारंभ…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
यह चल रहे तीन दिवसीय राष्ट्रीय कुमाऊंनी भाषा सम्मेलन के दूसरे रोज रविवार को देविका लघु वाटिका मंडलसेरा में कुमाऊंनी पुस्तकालय का शुभारंभ हुआ। साहित्यकारों ने कहा कि यह पुस्तकालय युवा पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगी। विभिन्न विषयों पर शोध करने वाले छात्रों को बागेश्वर में ही मदद मिल जाएगी। आदिकाल से लेकर आधुनिक भारत के कुमाऊं का साहित्य यहां मिलेगा। इसके बाद पौधरोपण हुआ।

रविवार की सुबह नौ बजे सभी साहित्यकार वृक्ष मित्र किशन सिंह मलड़ा द्वारा तैयार देविका लघु वाटिका में पहुंचे। यहां उन्होंने पुस्तकालय स्थापित की। इसके बाद सभी ने एक-एक पौधा रोपा। साथ ही इसके संरक्षण के लिए संकल्प लिया। इसके बाद नरेंद्र पैलेस में गोष्ठी हुई। गोष्ठी में वक्ताओं ने कुमाऊंनी भाषा के गद्य व नाटक, स्कूली शिक्षा में हमारी भाषा, नई शिक्षा नीति में स्थानीय भाषा तथा आधुनिक मीडिया एवं कुमाऊंनी भाषा विषय पर मंत्रणा हुई। वक्ताओं ने चिंता जताई कि सरकार नई शिक्षा नीति की बात तो करती है, लेकिन भाषा को लेकर सरकार आज भी चिंतित नहीं है। जिलों में आदर्श अटल विद्यालय खोले जा रहे हैं। इसमें अंग्रेजी भाषा को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा।

वक्ताओं ने कहा कि पृथक उत्तराखंड बनने के बाद भी किसी राजनेता ने कुमाऊंनी भाषा के लिए काम नहीं किया। जो चिंतनीय है। आदिकाल से लेकर आज तक कुमाऊंनी भी काफी लिखा गया है। लोगों ने संस्मरण से लेकर यात्रा वृतांत तक कुमाऊं भाषा में लिखा है। अल्मोड़ा कैंपस में कुमाउंनी भाषा पढ़ाई जा रही है, लेकिन रोजगारपरक विषय बनाने की आज जरूरत है। इसके अलावा बागेश्वर का प्रसिद्ध खेत ‘सास-ब्वारि खेत’ पर बेहतरीन कुमाउनी नाटक का मंचन किया गया। यह खेत बागेश्वर की पहचान है। इस दौरान भाषा के क्षेत्र के काम कर रहे देवेंद्र कड़ाकोटी, जगदीश जोशी, हेमंत बिष्ट तथा आदि लोगों को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने कहा कि जब उम्र में ऊर्दू के शिक्षक भरे जा रहे हैं, तो यहां कुमाऊंनी भाषा के शिक्षक भी तैयार किए जाने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *