हल्द्वानी/नैनीताल: मकर संक्रांति पर पुलिस परिवार ने रंगारंग कार्यक्रमों के जरिये उठाया लुत्फ

— नृत्य व प्रतियोगिताओं के साथ स्वादिष्ट पकवानों का उठाया लुत्फ सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/नैनीताल: लोक पर्व पर घुघुतिया एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में उपवा…

— नृत्य व प्रतियोगिताओं के साथ स्वादिष्ट पकवानों का उठाया लुत्फ

सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी/नैनीताल: लोक पर्व पर घुघुतिया एवं मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में उपवा उत्तराखंड की अध्यक्ष डॉ. अलकनन्दा अशोक की प्रेरणा से उपवा जिलाध्यक्ष नैनीताल हेमा बिष्ट द्वारा यहां रंगारंग कार्यक्रमों के साथ ही प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। वहीं विविध लजीज पकवान तैयार किए गए। जिसका उपवा परिवार नैनीताल की महिलाओं, बालिकाओं व बच्चों ने भरपूर लुत्फ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस परिवार की महिलाओं व बालिकाओं ने पारंपरिक कुमाऊंनी परिधान में सजधज कर गणेश वंदना से हुआ। इसके उपरांत महिलाओं एवं नन्हे बच्चों ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत ​किए। इस मौके पर खेलकूद कार्यक्रम भी हुए, जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया। बैलून ब्लास्टिंग एवं अन्य खेलकूद प्रतियोगिता में महिलाओं—बच्चों ने बढ़चढ़ कर उत्सुकता से हिस्सा लिया।

घुघुतिया के उपलक्ष्य में महिलाओं की तिल व गुड़ से लड्डू बनाने की प्रतियोगिता हुई। उन्होंने लड्डू के साथ घुघुते और अन्य स्वादिष्ट पकवान तैयार कर अपनी पाक कला का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में विजेताओं एवं अन्य प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन के लिए उपहार बांटे गए। कार्यक्रम में बीना रावत, भावना पांडे सहित पुलिस परिवार की महिलाएं, बच्चे व पुलिस कर्मी शामिल रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन उप निरीक्षक कुमकुम धानिक ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *