अल्मोड़ा: सफेद छड़ी पर होगी प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अंतर्राष्ट्रीय सफेद छड़ी दिवस से पूर्व गत वर्षों की भांति इस दफा भी राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा ने बच्चों में जागरूकता पैदा…

सफेद छड़ी पर होगी प्रतियोगिता

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: अंतर्राष्ट्रीय सफेद छड़ी दिवस से पूर्व गत वर्षों की भांति इस दफा भी राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ अल्मोड़ा ने बच्चों में जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से एक भाषण प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर 2023 को राजकीय संग्रहालय अल्मोड़ा के सभागार में पूर्वाह्न 11 बजे से होगी।

यह जानकारी दृष्टिहीन संघ की पदाधिकारी स्वाति तिवारी ने दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का​ विषय ‘समाज को सफेद छड़ी के प्रति संवेदनशील होना आवश्यक क्यों’ रखा गया है। यह प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्ग में होगी और इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाचार्यों से दो—दो बच्चों को भेजने का अनुरोध किया गया है। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ तीन बच्चों को 15 अक्टूबर 2023 को अपनी प्रस्तुति देंगे और उन्हें प्रमाण पत्र व पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *