सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 27 सितंबर, 2023 यानी कल बुधवार को होगा। शपथ ग्रहण समारोह न्यू बार भवन, कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा में पूर्वाह्न 11 बजे से आयोजित होगा।
यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन की चुनाव समिति के अध्यक्ष/संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने दी है। उन्होंने बताया कि इस समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद अजय टम्टा तथा विशिष्ट अतिथि अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी, द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट व जागेश्वर के विधायक मोहन सिंह महरा होंगे।
अल्मोड़ा: बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह कल
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 27 सितंबर, 2023 यानी कल बुधवार को होगा। शपथ ग्रहण…