HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ में हवालबाग का कमल विजेता

अल्मोड़ा: कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ में हवालबाग का कमल विजेता

👉 राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग के परिवार ने जताई खुशी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में अध्ययनरत दसवीं कक्षा के छात्र कमल भट्ट ने अंडर—18 वर्ग में 05 किलोमीटर की कुमाऊं हाफ मैराथन दौड़ में पहला स्थान पाया। इस दौड़ में विजेता रहने पर उन्हें 7500 रुपये की नकद धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की गई है।

कमल भट्ट की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है और अन्य बच्चों से इससे प्रेरणा लेने की अपील की है। कमल की इस उपलब्धि पर शिक्षक धन सिंह धौनी, संजय पांडे, टीडी भट्ट, निर्मल कुमार पंत, प्रदीप सलाल, दिनेश चंद्र पपनै, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगड्वाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, सुमन पाठक, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, मोनिका जोशी, कविता जोशी व विक्रम ने खुशी व्यक्त की है।


RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments