गरीब कैदी सहायता योजना का हो बेहतर क्रियान्वयन : आशीष भटगांई
जिला मजिस्ट्रेट ने ली सशकत समिति की बैठक
![जिला मजिस्ट्रेट ने ली सशकत समिति की बैठक](https://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2025/02/13-bgs-1.jpeg)
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर। जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने गरीब कैदियों को वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु गठित जनपद स्तरीय सशक्त समिति की बैठक ली। बैठक में जेल में निरुद्ध सिद्ध दोष कैदियों को गरीब कैदी सहायता योजना दिए जाने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई।
जिसमें एक सिद्ध दोष बंदी को भारत सरकार द्वारा शुरू की गई गरीब कैदी सहायता योजना के अंतर्गत वित्तीय सहायता दिए जाने हेतु जिलाधिकारी ने संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गरीब कैदी सहायता योजना का बेहतर तरीके से क्रियान्वयन किया जाए। जेल में बंद जिले के ऐसे गरीब कैदी जो आर्थिक तंगी की वजह से जुर्माना या जमानत राशि वहन न कर पाते है तथा जेल में बंद है, उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए चिह्नित किया जाए। ऐसे मामलों को समिति के सम्मुख रखने के भी निर्देश दिए। बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जयेंद्र सिंह चौहान, न्यायिक मजिस्ट्रेट पुनीत कुमार, सीओ अजय लाल साह, अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, कारागार अधीक्षक जयंत पांगती उपस्थित रहे।