HomeUttarakhandAlmoraशिक्षण संस्थाओं के आसपास नशे की सामग्री बेचे जाने की जांच होः...

शिक्षण संस्थाओं के आसपास नशे की सामग्री बेचे जाने की जांच होः वंदना

जिलाधिकारी अल्मोड़ा वंदना ने एनकॉर्ड की बैठक में दिए निर्देश
नशामुक्ति केंद्र हवालबाग के सभी निर्माण जल्द पूरे किए जाएं

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः जिले में शिक्षण संस्थान के आसपास दुकानों में नशीली सामग्री बेचे जाने की जांच की जाए और जहां मामला संज्ञान में आए तो संबंधित के खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाए। यह निर्देश डीएम वंदना ने दिए हैं। आज एनकॉर्ड की बैठक में उन्होंने नशामुक्ति केंद्र हवालबाग के संचालन के लिए सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था को दिए।

जिलाधिकारी वंदना की अध्यक्षता में आज एनकॉर्ड की बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। जिसमें नशामुक्ति केन्द्र हवालबाग के संचालन के लिए भवनों के सुदृढ़ीकरण एवं अन्य सभी निर्माण कार्यों को जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदायी संस्था आरईएस को दिए। जिलाधिकारी ने नशा मुक्ति केंद्र के बेहतर संचालन के लिए इसकी एसओपी तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिक्षकगण स्कूली बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें और यदि कोई छात्र या छात्रा नशीले पदार्थ के सेवन में शामिल हो, तो उसकी काउंसिलिंग की जाए। उन्होंने समय-समय पर नशे के खतरों के प्रति जागरूकता एवं नशा उन्मूलन के लिए गोष्ठियां आयोजित करने की बात कही।

जिलाधिकारी ने संबंधितों को निर्देश दिए कि शिक्षण संस्थाओं के आसपास दुकानों में नशा सामग्री की समय समय पर जांच की जाए तथा यदि कोई इस कृत्य में शामिल पाया जाता है, तो संबंधित दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने जहां बड़ी मात्रा में अवैध भांग की खेती की जा रही है, उसे नष्ट करने के निर्देश दिए और अवैध रूप से शराब या अन्य नशीले पदार्थ सूचना मिलती हो, तो औचक छापामारी की जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरसी पंत, पुलिस उपाधीक्षक ओसिन जोशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments