अल्मोड़ा: रातों—रात मौसम ने मारी पलटी, तड़के से बारिश

✍️ द्वाराहाट ब्लाक के ऊंची चोटी पांडवखोली में दूसरी बार बर्फ गिरी सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार रात…

रातों—रात मौसम ने मारी पलटी, तड़के से बारिश

✍️ द्वाराहाट ब्लाक के ऊंची चोटी पांडवखोली में दूसरी बार बर्फ गिरी

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां नगर समेत जिले के विभिन्न हिस्सों में बुधवार रात फिर मौसम ने करवट बदल ली। तड़के विभिन्न जगहों बारिश हुई और द्वाराहाट ब्लाक की ऊंची चोटी पाण्डवखोली में मौसम का दूसरा हिमपात हुआ।


उल्लेखनीय है कि तीन दिन पूर्व बारिश उच्च चोटियों में बर्फबारी हुई थी। इसके बाद मौसम खुशनुमा हो गया था। दिन में चटक धूप खिल रही थी। गत बुधवार को सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान साफ था, मगर सुबह मौसम के बदले रुख ने सभी को अचंभित कर दिया, हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही बारिश का अंदेशा जताया था। रातों—राम मौसम ने पलटी मारी और गुरुवार तड़के मौसम का रुख घनघोर रहा। साथ ही तड़के बारिश हुई। यह बारिश कहीं तेज तो कहीं हल्की रही। इसी क्रम के चलते जिले के द्वाराहाट ब्लाक की ऊंची चो​टी पांडवखोली में आज सुबह फिर हिमपात हुआ, जो हल्का रहा। देखते ही देखते दोपहर में धूप खिल आई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली, बहरहाल शीतलहर चल रही है। क्षेत्र में आज सुबह से हल्की बारिश हुई, जबकि आज सुबह ​जिले के विकासखंड द्वाराहाट अंतर्गत पाण्डवखोली चोटी व उसके इर्द—गिर्द आज सुबह ​बर्फबारी हुई। इस चोटी पर मौसम का यह दूसरा हिमपात है। बाद में मौसम साफ हो गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *