पीलीभीत। यहां के कलीनगर में केसरपुर गांव में एक बाघ ने एक घर के बाहर चहलकदमी क्या बढ़ाई। वन विभाग ने बाघ को जंगल में खदेड़ने के बजाए घर के बाहर चारों ओर जाल बांध दिया। अब बाघ तो आजाद है लेकिन घर के लोग जाल में कैद होकर रह गए हैं। दरअसल कलीनगर के केसरपुर के शांति स्वरूप के घर के बाहर दो दिन पहले एक बाघ चहल कदमी करते दिखा था।
इसकी सूचना शांति स्वरूप ने वन विभाग को दी वन विभाग ने बाघ को बहुत तलाशा लेकिन वह नहीं मिला। लेकिन उसके लौटकर आने की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने घर के बाहर चारों ओर से जाल बांध दिया। फिलहाल वन महकमा बाघ को जंगल में खदेड़ने की योजना पर काम कर रहा है। यह खेत हरदोई ब्रांच नहर के किनारे खेतों के बीच है।