Bageshwar News: ढोल—नगाड़ों के साथ​ निकली झांकी से नगर बना कृष्णमय

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वरनगर में राधाकृष्ण की झांकी ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। राधा कृष्ण की झांकी मंदिर से शुरू से होकर नगर के मुख्य मार्गों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
नगर में राधाकृष्ण की झांकी ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई। राधा कृष्ण की झांकी मंदिर से शुरू से होकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस मंदिर पहुंची। श्रद्धालुओं ने पूजा—अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया।

नगर के राधा-कृष्ण मंदिर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर मंगलवार को नगर में राधाकृष्ण की झांकी निकाली गई। आयोजक मनोज बचखेती ने बताया कि एक सितंबर को पर्व पर समापन होगा। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी और प्रसाद वितरित किया गया।

उधर, कपकोट के भराड़ी बाजार में भव्य झांकी निकाली गई। मां बाराही मंदिर में रात को कीर्तन-भजन और अखंड रामायण का आयोजन किया गया। झांकी बमसेरा, ऐठाण, पाली डुंगरा, रिखाड़ी, जाजर आदि गांवों में गई और इस दौरान मटका फोड़, रस्साकशी, जलेबी दौड़, कुर्सी दौड़ आदि का आयोजन किया गया। कमेटी के अध्यक्ष किशन ऐठानी, दयाल ऐठानी ने सभी कृष्णभक्तों का आभार जताया। पंडित गिरीश मिश्रा ने पूजा-अर्चना कर लोगों को आर्शीवाद दिया।

इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष शेर सिंह ऐठानी, हरीश ऐठानी, शेर सिंह, हीरा सिंह, दीवान सिंह, दीपक ऐठानी, प्रवीण सिंह, खीम सिंह, सुंदर कोरंगा, राजू मेहता, नंदन सिंह, केवल आनंद जोशी, भगवत कोरंगा, राम सिंह ऐठानी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *