उत्तराखंड में कोरोना का कहर : फरवरी का पहला दिन और टूट गया मौतों का रिकॉर्ड, एक दिन में 18 मौतें – 1840 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में तीसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है, राज्य के चार जिलों में आज कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई…

कोरोना संक्रमित छात्रा की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में तीसरी लहर का असर दिखना शुरू हो गया है, राज्य के चार जिलों में आज कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है। तो वहीं नए केसों का सिलसिला जारी है आज 1840 नए केस मिले है इसके अलावा 4383 मरीज कोरोना से जंग जीतकर अपने घरों को रवाना हुए है। जिसके बाद प्रदेश में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 26814 हो गई है।

कोरोना बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 595, उधम सिंह नगर में 93, हरिद्वार में 229, नैनीताल में 210, पौड़ी में 58, चंपावत में 40, अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, पिथौरागढ़ में 98, टिहरी में 42, चमोली में 77, उत्तरकाशी में 47, रुद्रप्रयाग में 101 नए केस मिले है।

हल्द्वानी : सड़क हादसे में नैनीताल भाजपा के युवा नेता आशीष कटियार की मौत, साथी घायल

आज देहरादून के एम्स ऋषिकेश में 1, दून मेडिकल कॉलेज में 1, हिमालयन हॉस्पिटल में 1, कैलाश हॉस्पिटल में 1, एमएच देहरादून में 1, श्री महंत इंदिरेश हॉस्पिटल में 5, सिनर्जी हॉस्पिटल में 1, हरिद्वार जिले के विनय विशाल हेल्थ केयर रुड़की में 1, एमएच रुड़की में 1, नैनीताल जिले के सेंट्रल हॉस्पिटल हल्द्वानी में 1, डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में 2, जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भी 2 मरीजों ने दम तोड़ा है। News WhatsApp Group Join Click Now

हल्द्वानी : जोगेंदर रौतेला और सुमित हृदयेश के बीच दिलचस्प होगा मुकाबला, 2018 मेयर चुनाव में सुमित दिखा चुके हैं अपना दमदख – पढ़े पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *