GOOD NEWS: स्वास्थ्य केंद्र सोमेश्वर के चिकित्सकों ने धैर्य से कर दिखाया प्रेरणादायी कार्य, कोरोना पॉजिटिव महिला का सफलापूर्वक कराया प्रसव

सीएनई सहयोगी, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
वर्तमान में कोरोना के कहर से जहां प्रसव के लिए आई महिला को कोरोना पॉजिटिव होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया जा रहा है। ऐसे में अल्मोड़ा जनपद के सोमेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ने प्रेरणादायी कार्य कर दिखाया है। स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टरों व चिकित्सा स्टाफ ने कोरोना पॉजिटिव महिला का सुरक्षित प्रसव कराने में सफलता प्राप्त की।
हुआ यूं कि सोमेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महिला को प्रसव के लिए लाया गया। जहां जांच में वह कोरोना पॉजिटिव निकली। इसके बावजूद स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक डा. दीपिका रानी व डा. आनन्द तिवारी ने धैर्य से काम लेते हुए उस महिला का सावधानीपूर्वक वहीं प्रसव कराने का प्रयास किया। जिसमें स्टाफ नर्स मीना गोपाल गोस्वामी तथा कर्मचारी महेंद्र सिंह व धर्मेन्द्र भी सहयोगी बने।
इसके बाद चिकित्सकों ने सफलतापूर्वक महिला का प्रसव कराया। अस्पताल के डा. आनन्द तिवारी ने बताया कोरोना पॉजिटिव इस महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है और अब महिला को उचित उपचार दिया जा रहा है। इससे महिला व परिजनों ने भी संतोष व्यक्त किया है। अन्यथा रेफर होने की स्थिति में उन्हें बड़ी फजीहत झेलनी पड़ती। सोमेश्वर की स्वास्थ्य टीम का यह कार्य सराहनीय रहा है। कोरोना मरीजों के उपचार में भी यह टीम दिन-रात जुटी हुई है।
Uttarakhand : कोरोना के हाहाकर के बीच कल से खुलेंगे सरकारी कार्यालय
BREAKING: बागेश्वर जिले में आज 80 नये कोरोना पॉजिटिव केस, अच्छी बात ये कि 138 स्वस्थ होकर घर लौटे