यूक्रेन रह रहे अल्मोड़ा जिले के नागरिकों का विवरण जुटाने की कार्यवाही शुरू

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा यूक्रेन में बिगड़े हालातों को देखते हुए शासन—प्रशासन अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए सक्रिय हो गया है। शासन के निर्देशानुसार अपर…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

यूक्रेन में बिगड़े हालातों को देखते हुए शासन—प्रशासन अपने नागरिकों की हिफाजत के लिए सक्रिय हो गया है। शासन के निर्देशानुसार अपर जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा ने यूक्रेन में रह रहे अल्मोड़ा जिले नागरिकों का विवरण जुटाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
अपर जिला मजिस्ट्रेट सीएस मर्तोलिया ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य के कई नागरिक शिक्षा एवं व्यवसाय संबंधी कार्यों के लिए यूक्रेन में निवासरत हैं, किंतु वर्तमान में यूक्रेन में बिगड़े हालात के दृष्टिगत यूक्रेन में रह रहे राज्य के के नागरिकों का विवरण यथा उनका नाम, उत्तराखण्ड राज्य एवं यूक्रेन का पता, मोबाईल नम्बर, ई-मेल, पासपोर्ट नम्बर प्राप्त किया जाना जरूरी है, ताकि उनकी सुरक्षा के सम्बन्ध में विदेश मंत्रालय भारत सरकार के माध्यम से अग्रेत्तर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जनपद से यूक्रेन गए नागरिकों की सूचना/विवरण प्राप्त करने के निर्देश उप जिला मजिस्ट्रेटों को दिए हैं। उन्होंने बताया है कि प्राप्त सूचना शासन को प्रतिदिन सुबह 10 बजे तक उपलब्ध करायी जानी है। उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत व जिले के अन्य उप जिला मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की संकलित सूचना व विवरण को प्रतिदिन सांय 04 बजे तक अपर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय अल्मोड़ा के फैक्स नंबर 05962238073 तथा ई-मेल आईडी [email protected] पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *