Almora/Bageshwer: कार्मिकों ने ली राष्ट्र की एकता बनाए रखने की शपथ

— लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती— मार्चपास्ट निकाल पुलिस ने फैलाई जन जागृति सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वरजिले में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ…

— लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती
— मार्चपास्ट निकाल पुलिस ने फैलाई जन जागृति

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा/बागेश्वर
जिले में आज लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस उपलक्ष्य में आज सुबह डीएम वंदना ने कलेक्ट्रेट के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। दूसरी ओर पुलिस महकमे के कार्मिकों को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने राष्ट्र की एकता, अखंडता व सुरक्षा को बनाए रखने की शपथ दिलाई और आमजन में राष्ट्रीय एकता की अलख जगाने के लिए मार्चपास्ट किया। मार्चपास्ट के दौरान एसएसपी श्री राय के नेतृत्व में पुलिस बल ने देशभक्ति, एकता व अखण्डता की जागृति लाने के उद्देश्य से प्रेरक नारे लगाए।

राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में आज पुलिस कार्यालय में एसएसपी ने पुलिस बल को राष्ट्र की एकता, अखण्डता और सुरक्षा को बनाये रखने के लिए स्वयं को समर्पित करने संबंधी शपथ दिलायी। इसके बाद एसएसपी की अगुवाई में पुलिस ने मार्चपास्ट किया। पुलिस कार्यालय से निकला यह मार्च पास्ट माल रोड, केमू स्टेशन, टैक्सी स्टैण्ड तिराहा, शिखर तिराहा, मिलन चौक, लाला बाजार, चौक बाजार, कचहरी बाजार व जौहरी बाजार होते हुए कोतवाली अल्मोड़ा पहुंचकर संपन्न हुआ। मार्चपास्ट के दौरान भारत माता की जय, वन्दे मातरम् आदि नारे लगाए जा रहे थे।

इसके अलावा जनपद के समस्त थानों/फायर स्टेशनों में भी राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ के उपरान्त मार्च पास्ट निकाला गया। मार्चपास्ट में पूर्व बाँडी बिल्डिंग इण्टरनेशनल जज गिरीश चन्द्र मल्होत्रा, अल्मोड़ा व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुशील साह, सीओ विमल प्रसाद, निरीक्षक अशोक धनकड़, निरीक्षक उमाशंकर पाण्डे, एसएसआई सतीश चन्द्र कापड़ी सहित पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए।
बागेश्वर में शपथ​ ली, रैली निकाली

बागेश्वर। सरदार बल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयन्ती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी। इस अवसर पर पुलिस, पीआरडी, एनसीसी, नेहरू युवा केंद्र, खिलाडियों, स्कूली बच्चों व प्रशासन ने तहसील परिसर बागेश्वर से रैली निकाली गयी। रैली में शामिल सभी लोगों को पहले जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने एकता की शपथ दिलाई। इसके बाद हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली तहसील से निकलकर एसबीआई तिराहा, दुगबाजार होते हुए नुमाईश तक आयोजित हुई। इससे पूर्व पुलिस द्वारा रन फॉर यूनिटी पुलिस लाईन से आयोजित हुई।

जिलााधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में अनेकता में एकता के रंग देखते को मिलते है, हमें इस एकता को और सुदृढ बानाना होगा। उन्होंने कहा भारत 562 रियासतों में बंटा था, जिनको एकीकरण का कार्य बल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया। उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति अपनी ड्यूटी कर सरदार बल्लभ भाई पटेल से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता एवं अखंडता के लिये सभी को मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता है। रैली में उपजिलाधिकारी हरगिरि, एनएसीएसी कर्नल वीके उप्रेती, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, युवा कल्याण अधिकारी अर्जुन सिंह रावत, खेल अधिकारी सीएस वर्मा, दीप जोशी सहित पुलिस जवान, एनसीसी, एनवाईके, खिलाडी व स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *