नैनीताल पुलिस महत्वपूर्ण पहल : काठगोदाम में नवनिर्मित ट्रैफिक सेल का उद्घाटन, मिलेंगी ये सुविधाएं

हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने काठगोदाम थाना परिसर में नवनिर्मित ट्रैफिक सेल का उद्घाटन किया। इससे काठगोदाम क्षेत्र की स्थानीय जनता को सुविधा मिलेगी तथा…

हल्द्वानी। एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी ने काठगोदाम थाना परिसर में नवनिर्मित ट्रैफिक सेल का उद्घाटन किया। इससे काठगोदाम क्षेत्र की स्थानीय जनता को सुविधा मिलेगी तथा यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान एवं चालानों का त्वरित निस्तारण किया जा सकेगा।

ये है ट्रैफिक सैल की विशेषताएं –

  • ट्रैफिक संबंधी शिकायतों एवं उनके समाधान हेतु जारी किए गए ट्रैफिक हेल्पलाइन 8534902345 भी इसी सेल में जनता की सहायता हेतु 24×7 उपलब्ध रहेगा।
  • जनपद में Traffic Eye App द्वारा किए गए सभी M.V. Act के चालानों का निस्तारण इसी सेल से किया जाएगा।
  • सामान्य M.V. Act के चालान भी निस्तारित किए जायेंगे।
  • काठगोदाम, चोरगलिया, हल्द्वानी, मुखानी, लालकुआं एवं बनभूलपुरा क्षेत्र की स्थानीय जनता के लिए चालान निस्तारण का सुविधाजनक और सरल माध्यम रहेगा।

Uttarakhand : पानी का टैंकर छोड़ लौट रही ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में गिरी, एक की मौत दूसरा गम्भीर

इसी दौरान एसएसपी ने नवनिर्मित यातायात सेल परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उद्घाटन के दौरान हरीश वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल, डॉ. जगदीश चंद्र अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, प्रमोद कुमार साह क्षेत्राधिकारी यातायात नैनीताल, शांतनु परासर क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, समस्त प्रशिक्षु सीओ, राकेश माहरा निरीक्षक यातायात हल्द्वानी, महेश चंद्र प्रतिसार निरीक्षक नैनीताल, अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी, विमल कुमार मिश्रा थानाध्यक्ष काठगोदाम, हरेंद्र सिंह नेगी थानाध्यक्ष चोरगलिया, प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, एलआईयू एवं यातायात पुलिस की टीम मौजूद रहे।

Uttarakhand : डीआईजी कुमाऊं ने किये पुलिसकर्मियों के बम्पर तबादले.. देखें लिस्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *