अल्मोड़ा: चार साल से बीमार ही रहा एटीएम, अब 29 जून को बैंक में तालाबंदी की धमकी

धौलछीना। अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत धौलछीना कस्बे में स्थापित स्टेट बैंक का एटीएम चार साल साल से खराब पड़ा है। अनदेखी का आलम…

धौलछीना। अल्मोड़ा जिले के भैसियाछाना ब्लाक अंतर्गत धौलछीना कस्बे में स्थापित स्टेट बैंक का एटीएम चार साल साल से खराब पड़ा है। अनदेखी का आलम ये है कि कोरोना संकट व लाकडाउन में भी जनसुविधा के लिए इसकी सुध नहीं ली गई। अब क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का पारा चढ़ने लगा है। उन्होंने दो टूक चेतावनी दे डाली है कि जल्द यह एटीएम ठीक नहीं किया गया, तो बैंक में तालाबंदी की जाएगी।
कस्बे में भारतीय स्टेट बैंक धौलछीना का एटीएम अगस्त 2016 से खराब पड़ा है। जिसे ठीक करवाने के लिए कई बार व्यापार मंडल तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने बैंक अधिकारियों से गुहार लगाई, मगर 4 साल बीतने के बावजूद बैंक अधिकारी बेखबर से बने हैं। एटीएम खराब होने से लोगों को घंटों बैंक की लाइन में खड़ा होना पड़ता है। स्थानीय जनता के अलावा आने-जाने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हताश होकर जनप्रतिनिधियों ने गत दिनों को जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर एटीएम ठीक करवाये जाने की गुहार लगाई और चेतावनी दी है कि यदि एटीएम ठीक नहीं हुआ, तो 29 जून को बैंक में तालाबंदी की जाएगी। ज्ञापन में क्षेत्र के 27 ग्राम प्रधानों तथा जनप्रतिनिधियों ने हस्ताक्षर हैं।
ज्ञात हो कि बाड़ेछीना से शेराघाट के बीच 42 किलोमीटर दायरे में एकमात्र एटीएम धौलछीना में है, जो पिछले चार साल से खराब पड़ा है। शुरू में यह एटीएम लगने से ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली और उन्हें धन निकालने के लिए बैंक में होने वाली धक्का-मुक्की से मुक्ति मिल गई थी। मगर अब मायूसी हाथ लगी है। अगस्त 2016 में कुछ अराजक तत्वों द्वारा एटीएम तोड़ने का नाकाम प्रयास किया था। तभी इस एटीएम मशीन को काफी नुकसान पहुंचा था। तब से लेकर अब तक चार साल बीत जाने के बाद भी एटीएम ठीक नहीं किया जा सका है। मगर इसे ठीक कराने में बैंक ने कोई दिलचस्पी नहीं ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *