ALMORA NEWS: अल्मोड़ा बाजार में फिर परंपरागत पटाल आच्छादित होने की आस अंकुरित, इधर डीएम की पहल और उधर पालिका का प्रस्ताव पारित, पालिका ने विशेष बैठक मेंं पास किए कई प्रस्ताव

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ासांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में फिर से परंपरागत पटालों के आच्छादित होने की आस अंकुरित हो गई है। इस मामले पर…

अल्मोड़ाः डा. गजेंद्र थापा की स्मृति में हो मेडिकल कालेज के प्रमुख भवन का नाम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में फिर से परंपरागत पटालों के आच्छादित होने की आस अंकुरित हो गई है। इस मामले पर जिलाधिकारी की पहल का स्वागत करते हुए पालिका ने अल्मोड़ा नगरी को हेरिटेज के रूप में स्थापित करने और इसके लिए मुख्य बाजार को बलढौटी के पटालों से आच्छादित करने का प्रस्ताव पारित किया।
नगर पालिका परिषद की विशेष बैठक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें डीएम नितिन सिंह भदौरिया की अल्मोड़ा की मुख्य बाजार में पटालों को पुर्नस्थापित करने संबंधी बात का स्वागत किया गया। मालूम हो कि डीएम ने कर्नाटकखोला में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में कहा कि पालिका की मंजूरी मिले, तो वे अल्मोड़ा नगर की मुख्य बाजार मेंं पहले की भांति परंपरागत पटाल बिछाने के लिए धनराशि जारी करेंगे। इस बात पर चर्चा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि अल्मोड़ा नगर को हेरिटेज नगरी के रूप में शामिल करने के लिए कम से कम ढाई इंच मोटी पटालों से बाजार को आ​च्छादित किया जाए। साथ ही प्रस्ताव में यह भी कहा गया कि इसके लिए अल्मोड़ा के बलढौटी के पटालें इस्तेमाल की जाए, तो उत्तम होगा। साथ ही यह प्रस्ताव भी किया गया कि बाजार क्षेत्र में पानी लाइनों को व्य​वस्थित करने के लिए विशेष तकनीकी ढंग अपनाया जाए और बीच में नाली की व्यवस्था की जाए। बैठक में इसके अलावा भी कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, सभासद विजय पांडे, सौरभ वर्मा, सचिन आर्या, राजेंद्र तिवारी, आशा रावत, अमित साह, तरन्नुम बी., हेम चंद्र तिवारी, नामित सभासद अर्जुन सिंह बिष्ट, दीपक वर्मा, अधिशासी अधिकारी श्याम सुंदर प्रसाद, कर एवं राजस्व निरीक्षक शिखा आर्या, कार्यालय अधीक्षक मुकेश भंडारी आदि कई लोग शामिल थे।
ये प्रस्ताव हुए पारित
— अल्मोड़ा के नगर के नौलों में जल संवर्धन एवं संरक्षण के लिए 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य होगा।
— पालिका के अधीन बलढौटी के जंगल में खंतियां व खाल बनाए जाएंगे।
— एनजीटी के निर्देशानुसार लीगेसी वेस्ट के ट्रीटमेंट होगा।
— वर्ष 2020 में नगर के विभिन्न विद्यालयों के हाईस्कूल एवं इंटर कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
— अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर 8 मार्च को कार्यक्रम होगा और प्रत्येक वार्ड से एक गरीब उद्यम चलाकर एवं मेहनत से जीविकोपार्जन करने वाली महिला को सम्मानित किया जाएगा।
— पालिका द्वारा इस बार भी परंपरानुसार होली कार्यक्रम आयोजित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *