“Euphoria 2025 – नव स्पंदन” का भव्य आयोजन
द मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी (पनियाली) में वार्षिकोत्सव “Euphoria 2025 – नव स्पंदन” का भव्य आयोजन। जानें मुख्य अतिथि बन्सीधर भगत की उपस्थिति में छात्रों की शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों (रामायण, भांगड़ा, उत्तराखंड फोक) और मेधावी छात्रों के सम्मान की पूरी रिपोर्ट।
सीएनई रिपोर्टर, हल्द्वानी : पनियाली (काठघरिया) स्थित द मास्टर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार को उनका बहुप्रतीक्षित वार्षिकोत्सव “Euphoria 2025 – नव स्पंदन” अत्यंत भव्यता और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस आयोजन ने छात्रों की रचनात्मकता और ऊर्जा को एक शानदार मंच प्रदान किया।

कार्यक्रम की शुरुआत शाम 4 बजे कालाढूँगी के विधायक, माननीय बन्सीधर भगत ने दीप प्रज्वलित कर की। इसके अतिरिक्त, इस समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में हल्द्वानी की ब्लॉक प्रमुख, मंजू गौड़, और नैनीताल की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष, बेला तोलिया, की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय प्रबंधन, स्टाफ और छात्रों ने इन गणमान्य व्यक्तियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा दर्शकों का मन
यह आयोजन वास्तव में ‘नव स्पंदन’ नाम को सार्थक करता दिखा। सबसे पहले, छात्रों ने पारंपरिक गणेश वंदना और सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की, और फिर एक शानदार वेलकम डांस प्रस्तुत किया।

- विभिन्न रंग: इस सांस्कृतिक संध्या में ‘पैरेंट्स थीम’, ‘एयर एलिमेंट्स’ और रेट्रो डांस जैसे आधुनिक विषयों का मिश्रण देखने को मिला।
- सामाजिक संदेश: योगा थीम, सोशल मीडिया एक्ट, जंक फूड एक्ट, और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी प्रस्तुतियों के माध्यम से छात्रों ने महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश दिए।
- भव्य नाट्य: इतना ही नहीं, दर्शकों ने ‘पद्मावती एक्ट’, ‘रामायण’ और ‘महाकाली एक्ट’ के शानदार मंचन की भी खूब सराहना की।
- अखंड भारत की झलक: ‘यूनिटी इन डाइवर्सिटी’ (विविधता में एकता), राजस्थानी मिक्स और उत्तराखंड फोक जैसे कार्यक्रमों ने देश की समृद्ध पारंपरिक धरोहर को दर्शाया।
निश्चित रूप से, बच्चों की ऊर्जा और उनके त्रुटिहीन प्रदर्शन ने उपस्थित अभिभावकों और अतिथियों का मन मोह लिया और उन्हें खूब प्रशंसा मिली।

शैक्षणिक प्रगति और सम्मान समारोह
इस अवसर पर, विद्यालय की अकादमिक निदेशक नेहा बिष्ट रैकवाल ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की, जो छात्रों की शैक्षणिक उपलब्धियों को रेखांकित करती है। इसके उपरांत, शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिससे उनका मनोबल और बढ़ा।
आभार और सफल समापन
कार्यक्रम के समापन पर, विद्यालय प्रबंधन के चन्दन सिंह रैकवाल और निदेशक प्रमोद सिंह तोलिया ने सभी अतिथियों, अभिभावकों और प्यारे विद्यार्थियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
संक्षेप में कहें तो, द मास्टर्स स्कूल का ‘Euphoria 2025 – नव स्पंदन’ सांस्कृतिक रंगों, पारंपरिक धरोहर और आधुनिक अभिव्यक्ति का एक अद्भुत संगम बनकर एक बड़ी सफलता रहा। इस आयोजन ने हल्द्वानी क्षेत्र में शिक्षा और कला के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध किया है।

