सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में घटित बड़ी आपराधिक वारदातों का खुलासा हल्द्वानी में किये जाने से क्षेत्र के मीडिया कर्मी खासे आहत हैं। उनका आरोप है कि जब से मौजूदा एसएसपी ने कार्यभार संभाला है, तब से तमाम सक्षम व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की लालकुआं में मौजूदगी के बावजूद घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किया जाता है।
लालकुआं के पत्रकारों ने इस आश्य का एक ज्ञापन सोमवार को कुमाऊं परिक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला से मुलाकात करने के बाद उन्हें सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि नैनीताल कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जब से कार्यभार संभाला है तब से लालकुआं क्षेत्र में घटित अपराधिक घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किया जा रहा है। जिससे उनकी खबरें प्रभावित हो रही हैं। पत्रकारों ने यह भी कहा कि लालकुआं में हुई घटनाओं का खुलासे की कवरेज करने के लिए हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। जिससे उनका कीमती वक्त जाया हो रहा है।
उन्होंने कहा कि हालिया घटना में लालकुआं के एक होटल में महिला की मौत हो गई। जिसमें यहां की पुलिस ने 24 घंटे में हत्या का खुलासा कर दिया। इसके बावजूद मामले का अनावरण हल्द्वानी में हुआ।
पत्रकारों ने कहा कि लालकुआं में सक्षम पुलिस अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस कि तत्परता से छोटे—बड़े़ अपराधियों की धरपकड़ की जाती है। यहां पुलिस क्षेत्राधिकारी की भी तैनाती है। इसके बावजूद घटनाओं का खुलासा हल्द्वानी में किया जा रहा है। पत्रकारों ने इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग उप महानिरीक्षक अजय रौतेला से की। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
जिस पर पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला ने पत्रकारों को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले में वार्ता कर उचित कार्रवाई हेतु निर्देशित करेंगे। ज्ञापन देने वालों में वरिष्ठ पत्रकार उमेश राणा, शैलेन्द्र सिंह, मुकेश कुमार, सचिन गुप्ता, चन्द्रमोहन जोशी आदि मौजूद थे।
अन्य खबरें
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नियुक्त किये तीन और PRO
उत्तराखंड कोरोना अपडेट : आज राज्य में 34 नए केस, एक मरीज की मौत, 604 एक्टिव केस
उत्तराखंड ब्रेकिंग : शिक्षा विभाग में कई अधिकारियों के तबादले, देखिए लिस्ट
उत्तराखंड : बोर्डिंग स्कूल संचालक ने नाबालिग छात्रा से स्कूल में किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
उत्तराखंड (बड़ी खबर) : 27 जुलाई तक बड़ा कोरोना कर्फ्यू, सरकार ने जनता को दी बड़ी राहत