गौरवशाली रहा है अल्मोड़ा बार का इतिहास:​ मनोज तिवारी

👉 विधायक ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा की👉 जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने…

गौरवशाली रहा है अल्मोड़ा बार का इतिहास:​ मनोज तिवारी

👉 विधायक ने की 10 लाख रुपये देने की घोषणा की
👉 जिला बार एसोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विधायक मनोज तिवारी ने कहा है कि अल्मोड़ा बार का इतिहास गौरवशाली रहा है और इसकी गौरवशाली परंपरा को आगे बढ़ाने के प्रयास जारी रहने चाहिए। इस मौके पर उन्होंने बार भवन के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की। श्री तिवारी आज जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के शपथ ग्रहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। यह समारोह कलेक्ट्रेट परिसर के नये बार भवन में आयोजित हुआ। समारोह में विशिष्ट अतिथि द्वाराहाट के विधायक मदन​ बिष्ट व विशेष अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी रहे।

सर्वप्रथम बार एसोसिएशन के चुनाव समिति के संयोजक भानु प्रकाश तिलारा ने सभी अतिथियोें व अधिवक्ताओं का स्वागत करते हुए बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष महेश परिहार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात अध्यक्ष महेश परिहार ने बार से अन्य पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। इस मौके पर बार के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष कविंद्र पंत, महिला उपाध्यक्ष भावना जोशी, सचिव दीप जोशी, उपसचिव प्रेम राम आर्य, कोषाध्यक्ष रोहित बिष्ट कोषाध्यक्ष, संप्रेक्षक चंदन बगड्वाल, सह कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार व पुस्तकालयाध्यक्ष लवली दस्पा तथा कार्यकारणी सदस्य विवेक तिवारी, सुनील तिवारी, रमा शंकर नैनवाल, पल्लव घस्याल, सुनील ग्वाल ने शप​थ ली। इस मौके पर सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ से स्वागत किया गया और शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बाद में बार एसोसिएशन की ओर चुनाव समिति के संयोजक भानु तिलारा समेत चुनाव समिति के सदस्य भगवती प्रसाद पाण्डे, कमलेश कुमार, वैभव पाण्डे, त्रिभुवन शर्मा, संतोष पंत व विमला नवीन्द्र को भी सम्मानित किया गया।👇👇

समारोह में मुख्य अतिथि बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा बार का इतिहास गौरवशाली इतिहास रहा है। यह बार शताब्दी से आगे चल रहा है। बार के पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनके द्वारा बार के चैंबर, वादकारी प्रतीक्षालय के लिए शासन को पूर्व में भेजे गए 1.40 करोड़ रुपये का आगणन भेजा गया है, उसके संबंध में शीघ्र बार के शिष्टमंडल के साथ मुख्यमंत्री से मिला जाएगा और इस प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने बार भवन व प्रतीक्षालय के लिए वह विधायक निधि से 10 लाख रुपये देने की घोषणा की।👇👇

विशिष्ट ​अतिथि द्वाराहाट के विधायक मदन बिष्ट ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बार पुस्तकालय के लिए वे निजी तौर पर 2.50 लाख रुपये की धनराशि बार को उपलब्ध कराएंगे। साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया कि वे बार भवन के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष से अनुरोध ​कर 10 लाख रुपये दिलवायेंगे। विशेष अतिथि पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने बार के नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि यह बार पूरे उत्तराखंड में अपना स्थान बनाएगा। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट क्षेत्र अब पालिका में मर्ज हो चुका है, इसलिए बार की सुविधाओं के लिए पालिका हरसंभव करेगी। 👇👇

बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित अध्यक्ष महेश चंद्र सिंह परिहार ने कहा कि चुनाव में अधिवक्ताओं ने विश्वास व्यक्त कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है और वे उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि जजी परिसर में चैंबर व वादकारी प्रतीक्षालय बनाने के लिए एक भूखंड आवंटित है, लेकिन इसका आगणन शासन स्तर पर लंबित होने से उस पर निर्माण नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन स्तर पर लंबित 1.40 करोड़ के प्रस्ताव को स्वीकृत कराने का प्रयास किया जाएगा और इसके बाद सुविधाजनक बार चैंबर व वादकारी प्रतीक्षालय का काम होगा। इस मौके पर निवर्तमान एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष शेखर लखचौरा ने कहा कि बार के सभी सदस्यों के हितों की रक्षा के लिए हम सभी को एकजुट होकर काम करना होगा। 👇👇

शपथ ग्रहण समारोह में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल, सीएमओ डा. आरसी पंत, रघु तिवारी, त्रिलोक लटवाल, वरिष्ठ अधिवक्ता गोविंद लाल वर्मा, चामू सिंह गस्याल, जमन सिंह बिष्ट, जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा, केवल सती, एचबी नैल्वाल, रमेश नेगी, सुनीता पांडे, मीना नेगी, गोधन सिंह बिष्ट, हरीश लोहनी, मीता उपाध्याय समेत बड़ी संख्या अधिवक्ता व गणमान्य लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *