HomeAccidentकिच्छा ब्रेकिंग : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

किच्छा ब्रेकिंग : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौत

किच्छा। बजाज फाइनेंस में कार्यरत किच्छा निवासी युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने की जानकारी से परिजनों में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव उसके निवास पर पहुंचने के बाद लोगों का जमावड़ा मौके पर लग गया और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। ज्ञात हो कि नगर के वार्ड 4, आवास विकास, सोनेरी निवासी प्रदीप कुमार अग्रवाल के युवा पुत्र आयुष अग्रवाल की गदरपुर से किच्छा लौटते हुए ग्राम सूरजपुर के निकट मोटरसाइकिल दुर्घटना का शिकार हुई।

घटना में आयुष अग्रवाल गंभीर रूप से घायल हो गया था तथा उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। आयुष की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मृतक आयुष बाजपुर में बजाज फाइनेंस कंपनी में नौकरी करता था और ड्यूटी करने के बाद देर शाम घर लौट रहा था।

आज सुबह पोस्टमार्टम के बाद आयुष का शव उनके निवास पर पहुंचने के बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया। नगर पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, समाज सेवी संजीव कुमार सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष लवी सहगल, किसान नेता सुरेश पपनेजा, बंटी पपनेजा सहित तमाम लोगों ने उनके निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को ढांढस बांधते हुए इस दुख की घड़ी में ईश्वर से परिजनों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments