BAGESHWER NEWS: ग्रामीण क्षेत्रों में टेस्टिंग बढ़ाई जाए और गाइड लाइन का हर हाल में पालन हो—चुफाल, काबिना मंत्री ने बागेश्वर में बैठक लेकर जाने कोरोना के हालात
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
प्रदेश के काबीना मंत्री विशन सिंह चुफाल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर कोरोना टेस्टिंग करें, ताकि तेजी से ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रही कोरोना महामारी को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमितों के इलाज में आक्सीजन व दवाइयों की कमी नहीं होने चाहिए और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी प्रशासन से तालमेल कर इसमें आ रही दिक्कतों का समाधान करें।
श्री चुफाल ने आज बागेश्वर में कोविड-19 संक्रमण के प्रभावी प्रबंधन एवं अनुश्रवण के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक लेकर कार्यों व इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले व्यक्तियों को होम आइसोलेट किया जाए और उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करायी जाय और शत—प्रतिशत लोगों की सैंपलिंग कराई जाय। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों को माइक्रो कन्टेनमेंट जोन बने हैं, वहां सभी लोगों की सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए और क्षेत्र में सभी आवश्यक सामग्री की उचित व्यवस्था करायी जाय। उन्होंने पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिये कि शहर में भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए होमगार्ड एवं पीआरडी के जवानों की तैनाती करें। उन्होंने कहा कि जिले में शादी समारोह को स्थगित किया जाय। उन्होंने जनता से सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने के नियम का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की।
बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मंत्री को जिले की कोविड की स्थिति, कार्य व व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।
बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष शिव सिंह बिष्ट, विधायक चंदन दास, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल, ब्लाक प्रमुख कपकोट गोविन्द सिंह दानू, भाजपा नेता सुरेश गढिया, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी केएन तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीडी जोशी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, पुलिस उपाध्यक्ष विपिन चन्द्र पन्त, मुख्य कृषि अधिकारी वीपी मौर्या, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी देवेन्द्र नाथ गोस्वामी आदि मौजूद थे।
Almora Breaking : निर्दयी कोरोना ने आज फिर ले ली छह जानें, एक नगर क्षेत्र की महिला भी शामिल
Haldwani : पेड़ से जा टकराई तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर, चालक की मौत
उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक कोविड कर्फ्यू : पढ़े नए आदेशों के कुछ महत्वपूर्ण बिंदु