Almora Breaking: 01.35 लाख के गांजे समेत दबोचा बदायूं का युवक

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
एसओजी व सल्ट थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान सल्ट लमखाल बैंड नैल तिराहे के पास 01 युवक के कब्जे से 09.053 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 1,35,795 रुपये बताई गई है। युवक को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में उसके खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार 27 वर्षीय युवक प्रदीप कुमार पुत्र रामपाल है, जो ग्राम ब्यौर कासमाबाद, थाना इस्लामनगर, तहसील बिसौली, जिला बदायूं, उत्तर प्रदेश का निवासी है और उसका हाल निवास मोहल्ला शक्तिनगर, थाना रामनगर जिला नैनीताल है। एसओजी प्रभारी सुनील धानिक के अनुसार युवक ने पूछताछ में बताया कि वह गांजा लेने रामनगर से सराईखेत आया था और उसने कटपतिया व ईकूखेत से 02 लोगों से बातचीत करके उनसे गांजा लिया और उनसे 9000 रुपये में गांजा खरीदा। उसने उन लोगों का नाम पता जानने से इंकार कर दिया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद, आरक्षी संजू कुमार, मनमोहन सिंह, होमगार्ड मनोज शर्मा शामिल रहे।