हल्द्वानी : यहां चल रहा था एक्सपायरी चिप्स-नमकीन का खेल, छापेमारी में तीन कुंतल माल जब्त

हल्द्वानी अपडेट | बाजार में एक्सपायरी डेट के चिप्स और नमकीन खपाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग…

हल्द्वानी : यहां चल रहा था एक्सपायरी चिप्स-नमकीन का खेल, छापेमारी में तीन कुंतल माल जब्त

हल्द्वानी अपडेट | बाजार में एक्सपायरी डेट के चिप्स और नमकीन खपाने के खेल का भंडाफोड़ हुआ है। प्रशासन, नगर निगम और खाद्य सुरक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने राजपुरा के धोबीघाट क्षेत्र में छापा मारकर एक दुकान से करीब तीन कुंतल माल जब्त किया, जिसे भीमताल से हल्द्वानी लाकर खपाया जा रहा था। संबंधित दुकानदार और एक अन्य व्यक्ति पर खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत एडीएम कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है।

राजपुरा क्षेत्र के धोबीघाट के पास खान का बगीचा में बहारे आलम नाम का व्यक्ति दुकान चलाता है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की अगुवाई में एक टीम दुकान में पहुंची। निरीक्षण करने पर दुकान बिना खाद्य लाइसेंस के संचालित होते मिली। पता चला कि संबंधित व्यक्ति कंपनियों के एक्सपायरी डेट के चिप्स, कुरकुरे खुले में बेचता है। दुकान में बड़ी मात्रा में पेटियों और पॉलीथिन में भरकर चिप्स, नमकीन, कुरकुरे आदि स्टॉक किया हुआ मिला।

पूछताछ करने पर दुकानदार ने बताया कि वह यह माल दोनहरिया रहने वाले प्रवींद्र सक्सेना के आवास से खरीदता है, वो व्यक्ति भीमताल स्थित अपनी एक फर्म से यह सारा माल लाकर बेचता है। टीम ने माल की जांच के लिए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। इसके बाद विभाग ने कुरकुरे और नमकीन के दो नमूने जांच के लिए रुद्रपुर लैब भेजे।

वहीं, एक टीम प्रवींद्र सक्सेना के आवास पहुंच गई। उनके घर के बगल में एक मिष्ठान भंडार के गोदाम में गंदगी मिली। प्रवींद्र सक्सेना से मिली सूचना के आधार पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी हल्द्वानी कैलाश टम्टा ने भीमताल के सोनगांव पहुंचकर संबंधित फर्म का निरीक्षण किया। यहां से भी चिप्स और कुरकुरे के दो नमूने जांच को लिए गए। टीम में खाद्य अभिहीत अधिकारी संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह आदि रहे। इस पूरी कार्रवाई का एक व्यक्ति ने काफी विरोध भी किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *