अल्मोड़ा: संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता फलसीमा ने की अच्छी प्रगति

👉 वर्ष में 15.75 लाख का टर्नओवर, 01.18 लाख का लाभ अर्जित👉 आठवीं वार्षिक आम सभा में प्रस्तुत हुआ कार्यों का विवरण सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा:…

संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता फलसीमा ने की अच्छी प्रगति

👉 वर्ष में 15.75 लाख का टर्नओवर, 01.18 लाख का लाभ अर्जित
👉 आठवीं वार्षिक आम सभा में प्रस्तुत हुआ कार्यों का विवरण

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: निकटवर्ती फलसीमा की संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता निरंतर प्रगति के पायदान चढ़ रही है। वित्तीय वर्ष 2022—23 में इस सहकारिता का 15.75 लाख रुपये का टर्नओवर रहा और सहकारिता ने 01.18 लाख रुपये का लाभ अर्जित किया।

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के तहत संचालित संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता फलसीमा (अल्मोड़ा) की आठवीं वार्षिक आम सभा में सहकारिता की अध्यक्ष मंजू बिष्ट ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में सहकारिता द्वारा किए गए कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। जिसमें बताया गया कि सहकारिता ने वर्ष में 15,75,240 रुपये का टर्नओवर किया और इसके सापेक्ष 1,33,935 रुपये का लाभ अर्जित किया। इतना ही नहीं सहकारिता निरंतर प्रगति के पायदान चढ़ रही है और अब तक 8 वर्षों में इस सहकारिता ने 1,18,21,406 रुपये का व्यवसाय किया। (आगे पढ़ें…)

ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना अल्मोड़ा के सहायक प्रबंधक संदीप सिंह ने परियोजना की योजनाओं व कार्यों की जानकारी शेयरधारकों को दी। साथ ही समूह स्तर पर उद्यम स्थापित करने के लिए प्रेरित किया, ताकि समूह सदस्यों की आजीविका में इजाफा हो और रोजगार के अवसर बढ़ें। ब्लाक समन्वयक भारत गैरोला ने योजनाओं का लाभ उठाते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। हवालबाग के अनुश्रवण मूल्यांकन एवं वित्त सहायक भारत जोशी ने परियोजना के कार्यों व सहायक प्रसार कृषि एवं पशुधन कमल जोशी ने कृषि संबंधी जानकारियां प्रदान की। (आगे पढ़ें…)

वार्षिक आम सभा में सर्वाधिक व्यवसाय करने वाले समूहों को लाभांश के चेक व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। जिसमें रोशनी उत्पादक समूह फलसीमा, चांद उत्पादक समूह बिंतोला व उजाला उत्पादक समूह बिंतोला को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा व्यवसाय के आधार पर दो प्रतिशत का लाभांश वितरित किया गया। सहकारिता ने इस वर्ष 25,215 रुपये का लाभांश दिया। इस मौके पर नृत्य व गायन भी हुआ। फलसीमा की खिला देवी की बेहतर प्रस्तुति दी, जिस पर उन्हें भारत जोशी ने नगद पुरस्कार दिया। बैठक का संचालन सहकारिता उपाध्यक्ष हंसी मेहरा ने किया। बैठक में सहकारिता समन्वयक रिंकी बिष्ट, सुगमकर्ता खष्टी पांडे, देवेंद्र सिंह मेहता, प्रगति समन्वयक दीपा मेहता, एकता समन्वयक दलजीत सिंह बिष्ट, कल्पना बिष्ट, संतोष जोशी, गीता मेहता, पूनम मेहता समेत सभी शेयरधारक मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *