DehradunUttarakhand
देहरादून ब्रेकिंग : कुर्सी पर बैठने से पहले सीएम ने नवाया शीश, फोटो हुई वायरल
देहरादून। आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पहली बार संसद में पहुंचने पर संसद की सीढ़ीयों पर माथा टेकने वाला दृश्य तो याद ही होगा, अब इस दृश्य की पुनरावृत्ती उत्तराखंड में हुई है। यहां प्रदेश के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने अपनी कुर्सी पर बैठने से पहले उसे माथा टेक कर प्रणाम कियया और उसके बाद विधिवत अपना आसन ग्रहण किया। आज सुबह सीएम पहली बार अपने कार्यालय पहुंचे यहां हवन यज्ञ के बाद जब वे अपनी कुर्सी पर बैठने के लिए गए तो उन्होंने कुर्सी पर बैठने से पहले सामने रखी टेबल के सामने झुक कर उसके आगे शीश नवाया। अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।