किच्छा न्यूज़ : गन्ना भुगतान को लेकर पपनेजा के नेतृत्व में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

किच्छा। चीनी मिल पर बकाया चल रहे किसानों के करोड़ों के गन्ना भुगतान को जल्द दिए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी व किसान…




किच्छा। चीनी मिल पर बकाया चल रहे किसानों के करोड़ों के गन्ना भुगतान को जल्द दिए जाने की मांग को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी व किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसानों ने चीनी मिल के प्रशाशनिक भवन में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने चीनी मिल को समय से चालू करने की भी मांग की। किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 15 दिन के भीतर किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान जारी ना किया गया तो किसान उग्र आंदोलन से भी पीछे नहीं हटेंगे। वरिष्ठ किसान नेता सुरेश पपनेजा के नेतृत्व में तमाम किसान चीनी मिल के प्रशासनिक भवन पहुंचे, जहां उन्होंने धरना देते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

किसान नेता पपनेजा ने कहा कि उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार ज्ञापन तथा धरना प्रदर्शन के माध्यम से चीनी मिल पर किसानों के चल रहे करोड़ों के बकाया भुगतान को जारी करने की मांग की गई है, बावजूद इसके चीनी मिल प्रशासन द्वारा किसानों को पूरा भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है, जिससे किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 22 फरवरी से 4 मई तक चीनी मिल में पेराई सत्र का काम हुआ था, जिसमें करीब 64 करोड़ का भुगतान चीनी मिल पर किसानों का बकाया चल रहा है। उन्होंने कहा कि गन्ना भुगतान न मिलने के कारण किसानों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तथा दैनिक खर्च सहित किसानों को फसल बुवाई आदि खर्चों में परेशानी उठानी पड़ रही है।


किसान नेता ने कहा कि सरकार द्वारा 15 दिसंबर तक चीनी मिल को चालू किया जाता है जो कि किसान हित में नहीं है। उन्होंने चीनी मिल में मशीन मरम्मत का कार्य समय से करते हुए 10 नवंबर तक चीनी मिल को चालू किए जाने की मांग की। इस दौरान उन्होंने चीनी मिल की अधिशासी निदेशक रुचि मोहन रयाल को ज्ञापन सौंपते हुए दो सूत्रीय मांगों पर कार्यवाही की मांग कर 15 दिन में भुगतान न मिलने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। इस मौके पर ओमप्रकाश गंगवार, अशोक कुमार गंगवार, अरविंद कुमार शर्मा, लखविंदर सिंह, ताहिर मलिक, रणजीत सिंह, अमृत सिंह, लखबीर सिंह आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *