HomeUttarakhandAlmoraSomeshwar News: सूची से राशन कार्ड गायब होने और यूनिटें घटा देने...

Someshwar News: सूची से राशन कार्ड गायब होने और यूनिटें घटा देने के मामले ने पकड़ा तूल, ज्येष्ठ प्रमुख व ग्राम प्रधान संगठन ने डीएम से की शिकायत, जांच की मांग और आंदोलन की चेतावनी

सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर (अल्मोड़ा)
सोमेश्वर अंतर्गत राशन कार्ड सूची से गायब होने और राशन कार्डों की यूनिटों में कटौती होने का मामला तूल पकड़ने लगा है। मार्च तक नियमित रूप से राशन कार्डों पर खाद्यान्न लेने के बाद अचानक ऐसा हो जाने से कार्डधारक हैरत में हैं। ज्येष्ठ प्रमुख समेत ग्राम प्रधान संगठन इस मुद्दे को लेकर मुखर हो गए हैं। ग्राम प्रधान संगठन की ओर से आज मामले पर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया है। जिसमें मामले की जांच कर गड़बड़ी को सुधरवाने और कोविड काल में सस्ते गल्ले की दुकान के रजिस्टर के आधार पर वंचित कार्डधारकों को राशन उपलब्ध कराने की मांग उठाई है।

अल्मोड़ा में कोरोना की रफ्तार में लगा ब्रेक, आज मात्र 11 नए संक्रमित

ज्ञापन में अवगत कराया है​ कि सोमेश्वर क्षेत्र की ग्राम पंचायतों के कई कार्डधारकों के राशन कार्ड सूची से गायब हैं, तो कई कार्डों से यूनिटें कम कर दी गई हैं। ज्ञापन में कहा है कि राशन कार्डों के डिजिटलाइजेशन के वक्त कई कार्ड डिलिट हो गए और आनलाइन होते वक्त यूनिटें घटा दी गई, जबकि गत मार्च माह तक लोगों ने उन कार्डों पर नियमित खाद्यान्न प्राप्त किया है और अब जब लोग नया खाद्यान्न लेने पहुंचे या खाद्यान्न के बारे में पता करने दुकान पहुंचे, तो उन्हें इस बात की भनक लगी। यह भी बताया कि इससे न सिर्फ कार्डधारक सकते में आ गए हैं बल्कि कई लोगों को खाद्यान्न नहीं मिल पाने से इस कोरोनाकाल में मुश्किल खड़ी हो गई है। इस बात पर आश्चर्य व्यक्त किया है कि ​ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रस्ताव हुए बिना ही राशन कार्डों में यह बदलाव कैसे हो गया।

Someshwar News: सूची से राशन कार्ड गायब होने और यूनिटें घटा देने के मामले ने पकड़ा तूल, ज्येष्ठ प्रमुख व ग्राम प्रधान संगठन ने डीएम से की शिकायत, जांच की मांग और आंदोलन की चेतावनी

यह भी ज्ञापन में बताया गया है कि क्षेत्र में संबंधित अधिकारियों द्वारा इस बात का उत्तर देने में असमर्थ हो रहे हैं या टालमटोली कर रहे हैं। ज्ञापन में इसे गंभीर मामला बताते हुए इसकी प्रकरण की गहराई से जांच कराने और सस्ता गल्ला विक्रेता के रजिस्टर के अनुसार फिर कार्डों का डिजिटलाइजेशन कराने की मांग की है। साथ ही जब तक मामला स्पष्ट नहीं होता, तब ​तक कोविड काल में प्रभावित राशनकार्ड धारकों को दुकान के रजिस्टर के आधार पर खाद्यान्न दिलाने की गुहार लगाई है। ज्ञापन में ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख ताकुला ललित दोसाद, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष रणजीत सिंह नयाल, महासचिव कैलाश जोशी के हस्ताक्षर हैं। इधर ग्राम प्रधान संगठन ने चेतावनी दी है कि मामले पर त्वरित कार्यवाही नहीं हुई, तो 29 मई से आंदोलन को मजबूर होंगे।
रिपोर्ट— दिनकर जोशी

Almora News : कोरोना महामारी से मरने वाले राज्य आंदोलकारियों के परिजनों को दें 10 लाख का मुआवजा, राज्य आंदोलनकारियों ने सीएम को भेजा ज्ञापन

Almora News: आशा वर्कर्स ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत उठाई सात सूत्रीय मांगें, पीएम व सीएम को भेजे ज्ञापन

Almora News: ‘हिटो पहाड़’ के बैनर तले समाजसेवी शुभम धर्मशक्त् के नेतृत्व में मदद को बढ़े हाथ, गांव—गांव निकल पड़ी युवा वा​लिंटियर्स की टीम, अल्मोड़ा के बीस गांवों में बांटी सामग्री और किया जागरूक

उत्तराखंड ब्रेकिंग : कोरोना की स्थिति में सुधार, आज मिले 2071 नए केस, 7051 मरीज हुए डिस्चार्ज

उत्तराखंड में सख्त हुए कोरोना कर्फ्यू के नियम, विस्तार से पढ़े Full SOP

Big Breaking : इंसान में पाया गया छिपकली व गिरगिट वाला येलो फंगस, ब्लैक और व्हाइट फंगस के बाद नई बला, देश में पहला मामला

Breaking: मुंबई में दुर्घटनाग्रस्त बार्ज में बागेश्वर जिले के दो युवक, एक का शव मिला और दूसरा लापता, अपने घर का इकलौता चिराग था मृतक

Uttarakhand : महिला जिसे समझ रही थी रिश्ते का भाई, वह साइबर ठग निकला, खाते से साफ हुए 70 हजार

Uttarakhand : प्रदेश में 01 जून तक बढ़ाया गया कोविड कर्फ़्यू , दुकानों की खुलने की अवधि बढ़ी, पढ़िये आदेश में क्या है नया….

कोरोना संक्रमित बागेश्वर के जिला समाज कल्याण अधिकारी का निधन, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी में ली अंतिम सांस

Breaking News : सभी अस्पतालों को हर दिन देने होंगे कोरोना से हो रही मौतों के आंकड़े, दोबारा जारी हुए सख्त निर्देश, बहुत देर से मिली 355 मौतों की डिटेल

राजस्थान के दो जिलों में लगभग 21 दिनों के भीतर 600 से अधिक बच्चे कोरोना संक्रमित, तीसरी लहर की दस्तक का अंदेशा, देश भर में आंकड़े जुटाने की जरूरत….

हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments