विश्वकर्मा दिवस पर ज.शि. संस्था के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित

✒️ सभी उपकेंद्रों में भी हुआ कौशल दिक्षांत समारोह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जन शिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में भगवान विश्वकर्मा जन्म दिवस व कौशल दिक्षांत समारोह दिवस के उपलक्ष्य में उत्तीर्ण लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये।
संस्थान के निदेशक गिरीश धवन ने विगत वर्ष 2021-22 में संस्थान द्वारा दिये गये प्रशिक्षण में उत्तीर्ण लाभार्थीयों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने विश्वकर्मा दिवस के मौके पर भगवान विश्वकर्मा का स्मरण करते हुए उनका आशीर्वाद लिया। इसके बाद सत्र 2021-22 में संस्थान द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर उत्तीर्ण लाभार्थीयों को प्रमाण पत्र वितरण किये गये।
इस अवसर पर संस्थान के प्रकाश चन्द्र नैल्वाल, गिरीश धवन, ममता जोशी, सुरेश सिंह बिरौड़िया, भगवती जोशी, योगिता जोशी, रितु धानिक, दया श्यालाकोटी, नेहा थापा, हेमा काण्डपाल, राकेश विष्ट, अंजू बिष्ट, विमला टम्टा, पूजा नेगी, सलोनी, रोशनी, अनीता बिष्ट, दिप्ती बिष्ट, भगवती, गीता, उमा बोरा, भावना, बीना आर्या, संगीता मेहता, पूजा जोशी, हंसी, विमला मेहता, आरती, शिल्पा चंदेल, पूजा, भारती लटवाल, अंकीता आर्या सहित अनेक लोग उपस्थित थे। साथ ही यह कार्यक्रम संस्थान के उपकेन्द्र जैंती, रानीखेत, सोमेश्वर, पनुवानौला, चनौदा में भी आयोजित किया गया।