BageshwarUttarakhand

बागेश्वर: आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति में अपेक्षित प्रगति लाएं विभाग— अनुराधा

✍️ जिलाधिकारी ने जिला सभागार में ली समीक्षा बैठक
✍️ लंबित वादों को तेजी से निपटाने के भी दिए निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने शनिवार को जिला सभागार में मासिक समीक्षा बैठक करते हुए विभागों को आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति में तेजी लाते हुए अपेक्षित प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संग्रह वसूली में विविध देयकों, राजस्व, व्यापार कर, विद्युत, बैंक, मोटर देय एवं बड़े बकायदारों के साथ ही राजस्व वाद की गहनता से समीक्षा की। डीएम ने राजस्व वाद, फौजदारी, सिविल और अभियोजन से सम्बंधित वादों की समीक्षा कर पुराने लम्बित वादों के निस्तारण में तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए। मासिक समीक्षा बैठक में विभागों द्वारा विभागीय लक्ष्यों एवं योजनाओं की प्रगति का ब्यौरा जिलाधिकारी को दिया।

जिलाधिकारी उन्होंने राजस्व वसूली एवं अन्य देयकों की वसूली में तेजी लाने को कहा। जिलाधिकारी ने आबकारी विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि शराब की कीमत से अधिक मूल्य वसूलने की शिकायत न मिले अधिकारी इस पर ध्यान दें। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत नागरिकों को दी जाने वाली ऑनलाइन सेवाओं का लाभ तय समय के भीतर देने के भी निर्देश दिए। परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी के बैठक में उपस्थित न रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को कारण बताओं नोटिस देने के निर्देश अपर जिलाधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि ओवर लोडिंग एवं नशे की हालत में वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाय तथा रात्रि में भी वाहनों की चैकिंग के लिए संयुक्त चैकिंग अभियान किया जाय। उन्होंने नाबालिकों के वाहन चालने पर तत्परता से चैकिंग अभियान चलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खनन क्षेत्रों में उपजिलाधिकारियों के साथ भी संयुक्त चैकिंग अभियान चलाने को कहा। उन्होंने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए रजिस्ट्रेशन बढाने व श्रमिकों के पंजीकरण एवं टूल किट वितरण को ब्लॉक स्तर पर कैंप लागने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, खाद्य सुरक्षा, खनन, नगर निकाय सहित कई विभागों की समीक्षा की।

बैठक में उपजिलाधिकारी मोनिका, अनुराग आर्या, ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी सीमा भेतवाल, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, शासकीय अधिवक्ता जीबी उपाध्याय, बीबी पाठक,परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, तहसीलदार गरुड़ निशा रानी, दुगनाकुरी प्राची बहुगुणा, कपकोट नीतीशा आर्या,कांडा रितु गोस्वामी, खान अधिकारी जिज्ञासा बिष्ट,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी भगत सिंह भौर्याल, रमेश चंद्र आर्या सहित राजस्व अधिकारी व अनुभाग अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
error: Content is protected !!
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती