सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
पथ प्रदर्शक कल्याण समिति उत्तराखंड ने बच्चों की सोच को उजागर करने के लिए प्रदेश के विद्यालयों में एक अनूठी प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया है। जल्द ही इसका आयोजन किया जाएगा। जिसमें कोविड काल से प्राप्त अनुभवों को बच्चे साझा करेंगे। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले बच्चों को विद्यालय, ब्लाक व जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
संस्था द्वारा प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में जूनियर एवं सीनियर वर्ग के बच्चों के विचार लिये जाएंगे। प्रतियोगिता में निबंध के जरिये बच्चे अपनी अभिव्यक्ति देंगे। उसके लिये विषय होगा—’कोरोनाकाल में आपके अनुभव और सरकार के प्रयास’। यह जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष दिनेश चंद्र बलौदी ने बताया कि निबंध में कोरोनाकाल में कैसे अनुभव रहे और क्या बुरा, क्या अच्छा रहा व क्या सीखने को मिला आदि बिंदुओं पर बच्चे विचार रखेंगे। इसमें सरकार विशेषकर केंद्र सरकार के प्रयासों की सफलता व असफलता के बारे में भी विचार शामिल होंगे। ये विचार बच्चों को स्वच्छंद रूप से देने होंगे। यह प्रतियोगिता हाईस्कूलों व इंटरकालेजों में होगी। प्रतियोगिता विद्यालय स्तर, फिर ब्लाक स्तर और जिला स्तर पर होगी। विद्यालय, ब्लाक व जिला स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को पुरस्कार दिया जाएगा।
ALMORA NEWS: अनूठी प्रतियोगिता से बच्चों की सोच उजागर करेगी समिति, माध्यमिक विद्यालयों में जल्द होगा आयोजन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ापथ प्रदर्शक कल्याण समिति उत्तराखंड ने बच्चों की सोच को उजागर करने के लिए प्रदेश के विद्यालयों में एक अनूठी प्रतियोगिता कराने का…