टिहरी/प्रतापनगर। टिहरी जिले के प्रतापनगर के पट्टी भदूरा के कुड़ी गांव के पास के जंगल में घास लेने गई दो महिलाओं पर रास्ते में गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी चौड़ लंबगांव में भर्ती कराया है। इस घटना से गांव में दहशत बनी है।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब 9 बजे कुड़ी गांव निवासी 30 वर्षीय जमुना देवी व 26 वर्षीय रेखा देवी गांव के पास जंगल में घास लेने जा रही थी। तभी जंगल के रास्ते में घात लगाए गुलदार ने दोनों महिलाओं पर हमला किया। महिलाओं के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जिसके बाद गुलदार भाग निकला। ग्रामीणों के सहयोग से घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी चौड़ लंबगांव में भर्ती कराया गया।
इस घटना के बाद से ग्रामीण दहशत में है। ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की है कि गांव के आस-पास वन विभाग की टीम तैनात कर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि घटना के बाद गांवों में वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है। घायल महिलाओं की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आर्थिक सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़े: पंतनगर यूनिवर्सिटी पहुंची UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच, हुई 23वीं गिरफ्तारी