सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
सोमेश्वर तहसील की ग्राम सभा डौनी के तोक हलबाड़ में अजूबा शिमला मिर्च का पेड़ उगाने वाले किसान के घर उद्यान विभाग टीम पहुंची। उन्होंने मौके पर जाकर बात में सत्यता पाई। अब किसान को प्रशस्ति पत्र मिलेगा और उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि हाल में सीएनई न्यूज पोर्टल ने डौनी गांव के किसान द्वारा करीब 10 फिट ऊंचे शिमला मिर्च का पेड़ उगाए जाने की खबर दी थी। किसान की मेहनत से शिमला मिर्च का इतनी ऊंचाई वाला पेड़ एक कौतूहल का विषय बना। इस पेड़ पर कई किलो शिमला मिर्च का उत्पादन भी हुआ। किसान की मेहनत व तकनीक चर्चा में आने के बाद अब उद्यान विभाग की एक टीम किसान के प्रेरक अजूबे कारनामे का रहस्य जानने व मुआयना करने डौनी ग्रामसभा के तोक हलबाड़ निवासी किसान नारायण सिंह मेहरा के घर पहुंची और उनके द्वारा उगाए गए शिमला मिर्च के इस पेड़ का निरीक्षण किया और उसकी नापजोख की और इसके लिए अपनाई गई तकनीक के बारे में पूछा। उद्यान विभाग ने इस पेड़ की लंबाई 9 फीट 30 इंच नापी। टीम ने कहा कि अब इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी और किसान को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। टीम के साथ ज्येष्ठ प्रमुख ललित दोसाद भी रहे।
सोमेश्वर न्यूज: अजूबा शिमला मिर्च का पेड़ देखने डौनी गांव पहुंची उद्यान विभाग की टीम, सीएनई ने हाल में दी थी खबर
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वरसोमेश्वर तहसील की ग्राम सभा डौनी के तोक हलबाड़ में अजूबा शिमला मिर्च का पेड़ उगाने वाले किसान के घर उद्यान विभाग टीम…